script

सात दिन से बंद है प्रदेश का ये विद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला

locationदौसाPublished: Aug 30, 2018 03:01:40 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

सात दिन से बंद है प्रदेश का ये विद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला

दौसा. गुरु और शिष्य के रिश्ते को हमेशा से ही काफी अहम माना गया है, हाल ही में इस रिश्ते की मिशाल देखने को मिली जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतपुरा में यहां सात दिन पहले प्रधनाचार्य चंद्रशेखर मौर्य के तबादला आदेश आने के बाद से ही बच्चों ने प्रधनाचार्य का तबादला निरस्त कराने के लिए कक्षाओं का बहिष्कार कर विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने नए आने वाले प्रधनाचार्य राजेश गोयल को कार्य ग्रहण भी नहीं करने दिया।
सात दिन से बंद है स्कूल

पिछले सात दिन से विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह चौपट है, वहीं विद्यालय के मुख्य द्वार पर पिछले सात दिनों से ताले लटके हुए हैं। शिक्षक हमेशा की तरह विद्यालय जा तो रहे हैं, लेकिन छात्रों द्वारा तालाबंदी कर प्रदर्शन के चलते पढ़ाई पूरी तरह से चौपट है। इसके चलते गुरुवार को सातवें दिन भी स्कूल को नही खुलने दिया। सभी छात्र-छात्राओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रधनाचार्य का तबादला निरस्त करने की मांग की। विद्यार्थियों ने जिला कलक्टर को कहा कि जब तक पुराने प्रधनाचार्य को वापस नहीं भेजा गया, तब तक विद्यालय को नहीं खुलने दिया जाएगा। इस पर जिला कलक्टर नरेशकुमार शर्मा ने आश्वस्त किया कि शुक्रवार से उसी प्रधनाचार्य चंद्रशेखर मौर्य को अस्थाई तौर पर लगाकर विद्यालय में अध्ययन कार्य सुचारू कर दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो