scriptगुरू पूर्णिमा महोत्सव पर कलश यात्रा निकाली | Traveling the Kalash at Guru Purnima Festival | Patrika News

गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर कलश यात्रा निकाली

locationदौसाPublished: Jul 16, 2019 11:07:34 am

Submitted by:

Rajendra Jain

GURU POORNIMA…. गुरुजनों का किया सम्मान

Traveling the Kalash at Guru Purnima Festival

गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर कलश यात्रा निकाली

दौसा. गुरू पूर्णिमा महोत्सव के के तहत कलश यात्रा निकाली गई। जो सोमनाथ मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गायत्री शक्तिपीठ पहुंची। इस दौरान मुख्य यजमान महेश बोहरा थे। न्यायिक अधिकारी रेखा वधवा ने गायत्री परिवार की ओर से किए जा रहे संस्कारित कार्यक्रमों की सराहना की। प्रांतीय समन्वयक रमेशचंद लाटा ने प्रांतीय उद्बोधन दिया।
ट्रस्टी घनश्याम रावत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत व्यसन मुक्ति आंदोलन, पौधारोपण व यज्ञ सहित कई आयोजन किए जा रहे हैं। मंगलवार को नौ कुण्डीय हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

GURU POORNIMA….गुरू पूर्णिमा के मौके पर शहर के खादी भण्डार रोड स्थित औकारेश्वर महादेव मंदिन से संत बाल मुरारी बापू सत्संग मंडल के तत्वावधान में श्रद्धालु मंगलवार को महुवा के लिए रवाना हुए।
वहां पर संत श्रद्धालुओं ने बालमुरारी बापू की विशेष पूजा अर्चना की। संयोजक रामअवतार मंगल ने यह जानकारी दी। इधर, बलराम सत्संग मंडल की ओर से मंगलवार को संत सुंदरदास स्मारक में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। सुबह आठ से ग्यारह बजे तक गुरू पूजन हुआ। अध्यक्ष मुरलीधर नाटाणी ने जानकारी दी।
GURU POORNIMA….लालसोट. पं जगन्नाथ ज्योतिष शोध संस्थान के तत्वावधान मेें आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव में क्षेत्र के गुरुजनों का सम्मान किया गया। संस्थान के संयोजक व राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. विनोद शास्त्री ने सभी गुरुजनों का सम्मान कर कहा कि गुरू ही हमारे जीवन का पथ प्रदर्शक है। इस मौके पर सामूहिक सुंदरकांड का भी पाठ किया गया। कार्यक्रम मेें डॉ. विमल शर्मा, जगदीश हाडा, ब्रजमोहन द्विवेदी, मनोहरलाल सुमन, रमेश मिश्रा, रामसहाय शर्मा, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, कैलाश शर्मा, कैलाश गोबरिया, रामदयाल शर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, सीताराम गुर्जर, प्र्रहलाद लाठीवाला, रमेश ग्र्रामीण, रमेश जांगिड़, गोपाल गुप्ता, अशोक शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, आशीष शर्मा, बाबूलाल हाड़ा, बाबूलाल शर्मा, दिनेश पारीक, ओमप्रकाश मिश्रा समेत सभी गुरुजनोंं का सम्मान किया गया।(नि.प्र.)
जयकारों के साथ कावडि़ए रवाना
लालसोट. श्रीकण्ठेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में द्वादशम कावड़ पदयात्रा के लिये एक दर्जन काविडय़ों का दल सोमवार को हरिद्वार हरकी पेड़ी के लिए रवाना हुआ। कावडियों का दुकानदारों एवं लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। कावड यात्री हरिद्वार से गंगाजल भर कर पदयात्रा करते हुए कण्ठेश्वर महादेव मंदिर खोहरापाड़ा में जलाभिषक करेंगे। इस दौरान कानू कण्डेरा, कल्लू सैनी, पदम जांगिड़, केशव जांगिड, कुलदीप गुर्जर, भूपेश गुर्जर आदि मौजूद थे। (नि.सं.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो