scriptफूटा देशभक्ति का ज्वार | Tidal wave of patriotism | Patrika News

फूटा देशभक्ति का ज्वार

locationदौसाPublished: Feb 17, 2019 10:28:06 am

Submitted by:

Rajendra Jain

निकाली आक्रोश रैलियां

Tidal wave of patriotism

फूटा देशभक्ति का ज्वार

दौसा . गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण सभा जिला दौसा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी तरह मण्डी रोड पर प्रहलाद महेश् वरा के नेतृत्व में व्यापारियों सहित अन्य लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अनिल नाटाणी, सुरेश शर्मा, हीरू सैनी, आशुतोष खण्डेलवाल आदि मौजूद थे। दौसा राष्ट्रीय बाहा्रण महासंघ भारत के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को महाकाली मदिर से जवाहर सर्किल तक कंैडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि दी गई। युवा जिलाध्यक्ष अशोककुमार शर्मा, नागेश शर्मा, दीपक, राहुल पाराशर, चेतन, लखन शर्मा सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। इम्पल्स कॉलेज ऑफ एज्यूकेषन के परिसर से दौसा के विभिन्न कॉलेजो के शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों एवं शिक्षक प्रषिक्षकों की आर से आक्रोश रैली निकाली गई। जिसे एसडीओ डॉ. गोवर्धन लाल शर्मा एवं इम्पल्स कॉलेज सचिव डॉ. इन्द्रजीत शर्मा तथा मनोज सैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राचार्य डॉ. विजय प्रकाश शर्मा ने बताया कि रैली में इम्पल्स कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, प्रशस्वी टी.टी. कॉलेज, संजीवन कॉलेज ऑफ टीचिंग एज्यूकेशन, इम्पल्स टी.टी. कॉलेज तथा संजीवन पैरा मेडिकल के लगभग 700 से अधिक षिक्षक प्रशिक्षणार्थी एवं 100 से अधिक शिक्षक प्रशिक्षकों ने भाग लिया

लालसोट. शहीद हुए सेना के जवानों के संवदेना जताने के लिए आयोजित बंद के दौरान शहर से लेकर छोटे गांवों तक देश भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। सभी जगह बाजार बंद रहे और लोगोंंं ने देश भक्ति के नारों के बीच जुलूस निकाला एवं श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन कर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। रामगढ़ पचवारा कस्बे में शनिवार सुबह से ही बाजारा स्वैच्छिक बंद रहे।प्रमुख मार्गो से युवाओं ने जुलूस निकाला। बाद में जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामगढ़ पचवारा तहसील कार्यालय में तहसीलदार रेवड़मल समेत सभी कर्मचारियों नेे एक दिन का वेतन शहीद कोष में देने का निर्णय किया।मंंडावरी कस्बे में भी सुबह से ही सभी बाजार एवं अनाज मंडी में दुकानों के ताले नहीं खुले। कैंडल मार्च निकाला।डिडवाना कस्बे में बाजार बंद रहे और कैंडल मार्च निकाला गया। दौलतपुरा, श्यामपुरा कलां, सवांसा, निर्झरना, खटवा, बिलौणा, बगड़ी, राहुवास एवं कल्लावास, भयपुर समेत सभी गांवों में भी बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। शहर के जवाहर गंज सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। पालिका अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि हाडा, पूर्व चेयरमैन प्रेमप्रकाश चौधरी, महेंद्र जैन, नंदकुमार पांखला, दिनेश अग्रीका, मदनलाल हट्टीका, विनोद कोराका, अभिनव त्रिपाठी, समुद्र जैन, गिर्राज हट्टीका, गंगाधर सैनी, हरकेश मटलाना, विनोद सोनी, अशोक चौधरी, बृजमोहन हाड़ा, हरिओम शर्मा,भजन लाल सैनी, लल्लू गोल्या, रामचरण बोहरा, भगवान तिवारी, प्रकाश मोदी, सत्येंद्र सिंह, दीपक सेडुलाई, बृजमोहन फड़कल्या, सीताराम पुरोहित, सुरेश शर्मा समेत कई जनों ने श्रद्धांजलि दी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सभी महिला कार्मिकों ने भी शहर में कैंडल मार्च निकाला। विजय लक्ष्मी समेत कई महिला कार्मिक मौजूद रही। कृषि महाविद्यालय, मूलचंद मीना शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं रामगढ़ पचवारा के आदित्य महाविद्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।(नि.प्र.)

बांदीकुई . शहर के मुख्य बाजार बंद रखे गए और युवाओं ने नारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होकर आक्रोश रैली निकाली। कृषि उपज मण्डी में व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अभशंकर विजय, कैलाश ताम्बी, राधारमण तिवाड़ी, नवलकिशोर सैनी, विक्की जैन, सन्नी जैन, बनेसिंह गुर्जर, बबलीराम सैनी, ललित मिश्रा, वरुण तिवाड़ी, मुकेश सैनी, जीतू गुर्जर, सुरेश सैनी, उमेश कुमार, पार्षद मुकेश माल ने भी घटना की निंदा की। कैंडल मार्च निकाला।यूथ क्लब अध्यक्ष माही गुर्जर, राजस्थान ब्राह्मण महासभा महामंत्री विजेन्द्र शर्मा, खण्डेलवाल यूथ क्लब अध्यक्ष विनोद घीया, सतीश यादव, पार्षद महेश यादव, एडवोकेट नवीन गुर्जर, प्रमोद व्यास, एडवोकेट महेन्द्र तंवर, ऋषि फहतेपुरिया, रूपसिंह पीलवाल, रवि पालीवाल, रवि शर्मा, सोनू मुस्ताक, अमन झालानी, जीतू माल, व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष गगन अग्रवाल, नरसिंह सैनी, नीरज शर्मा, सुबोध शर्मा एवं पंकज इंदौरिया, नीरज रावत ने भी श्रद्धांजलि दी। इसी प्रकार मुकरपुरा स्थित पुलिस चौकी पर जवानों ने तथा दौसा केन्द्रीय सहकारी बैंक में कार्मिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो