scriptगाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा | The velvet journey that took place with the music | Patrika News

गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

locationदौसाPublished: Nov 17, 2018 11:21:06 am

Submitted by:

Rajendra Jain

राधा गोविन्द मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ

the-velvet-journey-that-took-place-with-the-music

गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

दौसा ग्रामीण. शहर के किला मैदान स्थित प्राचीन राधा गोविन्द मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को कलश यात्रा से हुई। जो सहजनाथ मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना होकर मेला मैदान के रास्ते होते हुए हलवाई बाजार से गांधी चौक होते हुए किला मैदान पहुंची। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश लिए मंगल गीत गाती चल रही थी, वहीं पुरुष श्रद्धालु भजनों की धुनों पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। रास्ते में कईजगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष संतोषकुमार उपाध्याय ने कथा का समापन 23 नवम्बर को होगा। इस दौरान वृद्ध बेसहारा स्थल का शुभारंभ भी किया जाएगा।
महुवा. क्षेत्र के खेड़ला गदाली गांव में शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ कलशयात्रा के साथ शुरू हो गया। इस दौरान महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर नगर परिक्रमा की। इस दौरान कथावाचक पुरुषोत्तम शास्त्री ने राजा परीक्षित की कथा सुनाते हुए भागवत कथा का महत्तव बताया। इस मौके पर रामस्वरूप जांगिड़, रामेश्वर जांगिड़,काडू पटेल, मुन्याराम, बंटी कुमार, पप्पू एवं सुगन आदि थे।
रात्रि जागरण
दौसा ग्रामीण. श्रीसहजनाथ सेवा समिति की ओर से सहजनाथ महादेव मन्दिर स्थित हनुमानजी के मन्दिर पर शनिवार शाम जागरण होगा। सचिव रमेशचन्द्र शास्त्री ने बताया कि रविवार सुबह भोग लगाकर अन्नकूट प्रसादी वितरित होगी।
सैकड़ों लोगों ने पाई अन्नकूट प्रसादी
मंडावर. कस्बे के समीपवर्ती गांव गढ़हिम्मत सिंह के बड़ाबाग में अन्नकूट का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के गांवों के भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इसमें स्थानधारी मण्डल महंत गोपाल दास महाराज ने बताया कि यहां अन्नकूट प्रसादी हर वर्ष गोपाष्टमी को ही आयोजित किया जाता है। इसमें वहां उपस्थित भक्त गोविंदराम, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री पंडित श्याम सुंदर शास्त्री, कल्याण सहाय सोनी, रमेश चंद्र खुंटेटा, रमन मामोडिय़ा, जितेंद्र अग्रवाल आदि कई भक्त उपस्थित थे।
दौसा . अजमेर राजस्व मण्डल अध्यक्ष के निर्देश पर राजस्व न्यायालयों में ई-साईन ,मोबाइल एप एवं ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजवीरसिंह चौधरी ने बताया कि सभी उपखण्ड अधिकारियों, सहायक कलक्टर दौसा, लालसोट, सहायक कलक्टर, तहसीलदारों को राजस्व न्यायालयों में ई-साईन ,मोबाइल एप एवं ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो