script

स्वर्णकार समाज ने मनाई अजमीढ़ जयंती, शोभायात्रा निकाली

locationदौसाPublished: Oct 14, 2019 12:00:30 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

Swarnakar Samaj celebrated Ajmiad Jayanti, took out procession…. प्रतिभाओं व वृद्धजनों का किया सम्मान

स्वर्णकार समाज ने मनाई अजमीढ़ जयंती, शोभायात्रा निकाली

लालसोट में श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्र्णकार समिति की ओर से आयोजित अजमीढ़ जयंती समारोह में मंचस्थ अतिथि।

लालसोट. श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के संस्कृत महाविद्यालय मेें अजमीढ़ जयंती मनाई गई। समारोह में समाज की एकजुटता पर जोर दिया। समाज के प्रतिभावावन छात्र-छात्राओं व समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया।
Swarnakar Samaj celebrated Ajmiad Jayanti, took out procession….समिति के अध्यक्ष दीनदयाल सोनी, मोहनलाल सोनी समेत सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत कर समाज को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मुरारीलाल सोनी, विशिष्ट अतिथि सत्यनरायण पावटा, जिला महामंत्री राजू चांदेरा समेत कई जनों ने भी विचार व्यक्त किए। मेहंदी प्रतियोगिता में समाज की बालिकाओं ने बड़ी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। समारोह में सिकराय तहसील अध्यक्ष गोपाललाल, बांदीकुई तहसील अध्यक्ष सत्यप्रकाश, श्रवणलाल, देवीसहाय सोनी, दिनेश रामगढ, रमेश मंडावरी, मोहनलाल रामगढ़, सीताराम डिडवाना, सत्प्रकाश कल्लावास, महेश सोनी, नवल सोनी एवं पकंज सोनी समेत कई जने मौजूद थे। संचालन मुरलीधर स्वर्णकार ने किया। समारोह के बाद अजमीढ़ महाराज की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।इसमें समाज के दर्जनों महिला पुरुषों ने शिरकत की।
Swarnakar Samaj celebrated Ajmiad Jayanti, took out procession….इसी तरह मंडावरी कस्बे में भी मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में अग्रवाल धर्मशाला मेंं अजमीढ़ जयंती मनाई गई। दीनदयाल सोनी, महेश सोनी, श्रवणलाल सोनी, राजमल सोनी, ओमप्रकाश सोनी,गिरधारीलाल सोनी, विक्की सोनी एवं मंगल सोनी आदि ने अजमीढ़ महाराज की पूजा-अर्चना की। (नि.प्र.)
Swarnakar Samaj celebrated Ajmiad Jayanti, took out procession…दौसा. स्वर्णकार समाज ने रविवार को अजमीढ़ महाराज की जयंती मनाई।मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मुरारीलाल सोनी, विशिष्ट अतिथि अशोक सोनी व मोहन सोनी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
Swarnakar Samaj celebrated Ajmiad Jayanti, took out procession….प्रतिभाशाली 33 विद्यार्थियों का सम्मान किया। 40 वृद्धजनों को भी शॉल ओढकऱ सम्मानित किया गया। इस दौरान डांडिया नृत्य भी हुआ। सभी प्रतिभागियों को किशन सोनी व पवन सोनी ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान दौसा तहसील अध्यक्ष मुरारीलाल, विष्णु सोनी, नरेश सोनी, बाबूलाल सोनी, दीपक सोनी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर सोनी व सपना सोनी ने किया।
प्रभु के गुणगान से पापों का श्रय
लालसोट. जैन संत आचार्य विवेक सागर ने रविवार को जैन नसियां प्रांगण में धर्मसभा में कहा कि प्रभु के गुणगान करने से पापों का श्रय होता है तथा पुण्य का अर्जन होता है। प्रभु की भक्ति सच्चे मन से करो, दिखाने के लिए मत करो। प्रभु भक्ति के समय परिणामों में पवित्रता रहेगी तो भक्ति में सफल रहेगें। इससे व्यवाहरिक जीवन को भी अच्छा बनाने का माध्यम बनता है।
उन्होंने कहा कि नर जीवन पाकर अपने अंदर इंसानियत की रोशनी जलाओ, नेकी के काम करो, दया, करुणा, प्रेम, वात्सल्य की सरिता अपने अंदर बहाओ। उन्होंने कहा कि प्रेम एक ऐसी चीज है जो इंसान को कभी मुर्झाने नहीं देती है। नफरत ऐसी चीज है जो इंसान को खिलने नहीं देती है। शाम को हाऊजी एवं जैन धर्म गायन की अन्ताक्षरी के कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए। गुरू वन्दना की गई। (नि.सं.)

ट्रेंडिंग वीडियो