scriptराजस्थान का रण: स्वच्छ छवि व जनता से जुड़ाव वाला बने प्रत्याशी | RAJASTHAN RAN: A clean image and a public-linked candidate | Patrika News

राजस्थान का रण: स्वच्छ छवि व जनता से जुड़ाव वाला बने प्रत्याशी

locationदौसाPublished: Sep 19, 2018 10:42:23 am

Submitted by:

Rajendra Jain

राजस्थान पत्रिका की ओर से जन एजेंडा 2018-2023
 

rajasthan-ran-a-clean-image-and-a-public-linked-candidate

राजस्थान का रण: स्वच्छ छवि व जनता से जुड़ाव वाला बने प्रत्याशी

बांदीकुई . राजस्थान पत्रिका की ओर से भाण्डेड़ा रोड स्थित परशुराम धर्मशाला में मंगलवार को चेंजमेकर अभियान के तहत जन एजेंडा 2018-2023 को लेकर प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। इसमें जातिवाद, क्षेत्रवाद से हटकर जनहित में स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने की बात सामने आई। वेदप्रकाश मिश्रा ने कहा कि जनता के सुख-दुख में सहभागीदारी निभाने वाले व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाया जाए। व्यापार संघ अध्यक्ष गप्पनलाल गोयल ने कहा कि नजूल सम्पत्ति से जुड़ी दुकानों का निस्तारण किया जाए।
समाज कल्याण बोर्ड सदस्य सुनीता सैनी ने महिला महाविद्यालय सरकारीकरण व विशेषज्ञ चिकित्सक लगाए जाने की बात कही। दीनबंधु शर्मा फोरेस्टर ने प्रशासनिक प्रबंधन को कठोर करने व लोगों की शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर जुर्माना किए जाने का नियम बनाने की बात कही। व्यापारी जगदीश केशोपुरा ने जिंस सुरक्षा के लिए मण्डी में चारदीवारी एवं टीनशैड निर्माण की मांग की। कृषि उपज मण्डी व्यापार मण्डल महामंत्री राजेन्द्र विजय ने 100 बैड का सर्वसुविधायुक्त चिकित्सालय खोलने एवं केन्द्रीय विद्यालय शुरू करने की बात कही। कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामकिशन बैरवा ने सीवरेज योजना लागू करने, राधाकिशन मीणा ने क्षेत्र का विकास कराने वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने को कहा। पार्षद रमेशचंद सैनी व रणजीतसिंह शेखावत ने नदी को नदी से जोडऩे, गोशाला खोलने एवं जनता के हितों को ध्यान में रखने वाले प्रत्याशी को मतदान करने के लिए कहा।
रवि पालीवाल ने कहा कि एकजुट होकर सरकार के नुमाइंदों को जगाने का प्रयास करना चाहिए। भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष रामनिवास मीणा ने ईस्ट कैनाल परियोजना से रेहडिय़ा बांध को जोडने की बात कही। जाट महासभा जिलाध्यक्ष कंवरपाल चौधरी ने कहा कि पानी की समस्या को चुनावी मुद्दा बनाकर काम करना चाहिए।
नंदलाल गुर्जर, अनिल गोयल, एडवोकेट महेन्द्रसिंह तंवर, हजारीलाल पण्डितपुरा, संजय झालानी, राहुल शर्मा, मंजू खण्डेलवाल, कार्तिक शर्मा, सुषमा कंवर, नयनतारा शर्मा, किसान संघ तहसील अध्यक्ष भगवानसहाय यादव, अवधेश उपाध्याय , राधारमण तिवाड़ी एवं विक्रम मुही ने भी गुढ़ाकटला को उपतहसील बनाने, बाणगंगा नदी में नलकूप निर्माण करान की मांग उठाई।
खेड़ला. राजस्थान पत्रिका के जन एजेंडा 2018 -23 के तहत पीपलखेड़ा गांव स्थित गोपाल होटल पर मंगलवार को क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अजीतसिंह महुवा ने कहा की क्षेत्र में विकास से पहले सभी समाजों के बीच भाईचारा कायम होना चाहिए। पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने कहा कि विकास के साथ विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाना होगा, तभी सरकारी योजनाएं आम जन तक पहुंच पाएंगी।
भाजपा नेता महेंद्रसिंह खेड़ला ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। भाजपा के युवा नेता हरदेवसिंह पावटा ने विधानसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और कृषि महाविद्यालय खुलवाने की जरूरत बताई। जिला परिषद सदस्य रोशनलाल हवलदार ने मंडावर कस्बे में पंचायत समिति खुलवाने व सरकारी कॉलेज की आवश्यकता पर जोर दिया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण मीणा ने पीपलखेड़ा में बैंक खुलवाने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस नेता शंकरलाल हुड़ला ने फैक्ट्रियां खुलवाने की बात कही। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रम मंडावर ने उच्च कोचिंग संस्थान की व्यवस्था सरकारी स्तर पर करवाने की मांग की।
पूर्व प्रधानाचार्य रतिराम गुर्जर, पूर्व सरपंच मानसिंह, सहीराम फौजी, पूर्व सरपंच रामरूप जाटव, गगवाना सरपंच अशोक मीणा, हरिओम दीक्षित, डॉ. भगवानसहाय सोनी बालाहेड़ी, केशव पोसवाल, धारासिंह, लोकेश, जितेंद्र पीपलखेड़ा, महेंद्र चेची, हेतराम सिंह, कल्ला गुर्जर महुआ, महेंद्र सैन, राहुल तंवर आदि मौजूद थे।
सैंथल. राजस्थान पत्रिका के जन एजेन्डा 2018-23 के तहत खादी भण्डार के समीप बैठक हुई। इसमें लोगों ने स्वच्छ राजनीति के लिए योग्य उम्मीदवार को चुनने का संकल्प लिया। हनुमानसिंह खटाणा ने क्षेत्र में कॉलेज खुलवाने की मांग की। हरिप्रसाद सोती ने कहा कि उपतहसील को तहसील का नहीं दर्जा मिलने से क्षेत्र के लोगों को दौसा जाना पड़ता है। जयराम माली ने कहा कि चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। सन्तोष जोशी ने कहा कि पार्टियों के नेता चुनाव के समय विकास कार्यों के वादे कर जाते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते। वार्ड पंच छुट्टन खां ने बताया कि कस्बे में पानी की समस्या का हल नहीं हो रहा। लतीफ खां ने बताया कि कस्बे में सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। विजेन्द्र सैनी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर नही आते हैं। देवराज ताराचन्द सैनी व महेश शर्मा ने भी समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
इलाके के मुद्दों से कराया रू-ब-रू
गीजगढ़ . राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत जन एजेंडा 2018-2023 को लेकर प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। इस दौरान इलाके की प्राथमिकताओं व स्वच्छ राजनीति पर चर्चा की गई। सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर रामप्रसाद मीना ने कहा कि स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को टिकट मिलना चाहिए। जो प्रत्याशी हमेशा जनता से जुड़ा रहे और उनके सुख-दुख में भागीदारी निभाएगा, उसी को चुना जाएगा। इस दौरान शिवजीराम ने ग्राम पंचायत घूमणा में उपस्वास्थ्य केन्द्र, कडीकोठी पर रोडवेज बस स्टैण्ड बनवाने सहित अनेक समस्याओं से अवगत कराया। रामवातार गेरोटा ने घूमणा में बैंक शाखा खुलवाने, गीजगढ़ सामुदाययिक चिकित्सालय में महिला चिकित्सक लगवाने बात कही। ग्रामीणों ने गीजगढ़ कस्बे सहित आसपास के गंावों के बस स्टैण्डों पर रोडलाइट लगवाने, मानपुर से पापड़दा तक रोडवेज चलाने, सुलभ शौचालय, गीजगढ़ में पेयजल समस्या व सड़क मार्ग को ठीक करवाने, बिजली, अध्यापकों की कमी के दूर करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान केशराम घूमणा, विपिन घूमणा, कमलेश शर्मा, जटाशंकर शर्मा, खिलारी मीणा, हंसराज निठार, बनवारी लाल, गोपाल सैनी, रतन गोस्वामी, श्याम सौनी, बल्लूराम चौधरी, छोटे लाल, राजेश, छुट्टन लाल, उम्मेदी आदि मौजूद थे।
क्षेत्र की प्राथमिकताओं पर चर्चा
लालसोट. शहर के नेहरू गार्डन में मंगलवार को जन एजेंडा 2018 -23 पर आयोजित बैठक में क्षेत्र की प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई। बैठक में लोगों ने कई मुद्दे रखे। लोगों ने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव किया जाए, जो कि क्षेत्र की समस्याओं के निदान करते हुए क्षेत्र को विकास की राह पर अग्रसर करें। क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना, तकनीकी व मेडिकल शिक्षा के उच्च शिक्षा संस्थान खोलने, बेहतर चिकित्सा सेवाओं, आंतरी क्षेत्र के विकास, लालसोट शहर की यातायात समस्या समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।(नि.प्र.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो