scriptसरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा | Pran Pratishtha of the Saraswati statue | Patrika News

सरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

locationदौसाPublished: Apr 20, 2019 01:28:45 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

कलश यात्रा निकाली

सरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

सरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

गुल्लाना(बांदीकुई). ग्राम पंचायत गुल्लाना में शुक्रवार को सरस्वती प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ। पंडित परमानंद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई एवं प्रतिमा स्थापना की गई। इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर भजन गाते हुए एवं पुरुष भजनों पर नाचते-गाते चल रहे थे। भक्ति संगीत की धुनों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। समारोह में जिला प्रमुख गीता खटाना ने कहा कि धार्मिक आयोजन से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। सभी लोगों को एक साथ बैठने का मौका मिलता है। बंशी मीणा, सरपंच बाबूलाल नागर एवं आईटी सैल जिला संयोजक नरेन्द्र बैंसला भी मौके पर मौजूद थे।
पूरण घुड़ला की ढाणी में हीरामन मेला 22 से
दौसा. तीतरवाड़ा कला रामबास स्थित पूरण घुड़ला की ढाणी में हीरामन बाबा का दो दिवसीय मेला 22 अप्रेल से शुरू होगा। पूरण घुड़ला ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर रात्रि को जागरण होगा। इसमें सिकराय तहसील के दवादर गांव की सुवालाल गुर्जर एण्ड पार्टी, भजनलाल ठीकरिया चाकसू, श्योजी भीलका चाकसू, मलवास के रामजीलाल मीना गोठिया, हरिनारायण गुर्जर जसोता, जगदीश बनेठा आदि द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। पूरण घुड़ला ने बताया कि 23 अप्रेल को मेले के दौरान जीव-जंतुओं से काटे गए पीडि़तों का उपचार किया जाएगा। इस दौरान विशाल भण्डारे का आयोजन भी होगा।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बिशनपुरा के गाव सींगपुरा मे हीरामन महाराज का मेला 23 अप्रेल मंगलवार से शुरू होगा। घुड़ला घनश्याम गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को सुबह सात बजे से रामधुनी व बुधवार को सुबह कलश यात्रा एवं मेले का आयोजन होगा। भण्डारा भी होगा।

शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब
गुढ़लिया-अरनिया. ग्राम पंचायत अरनिया के हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पं. सीताराम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद कलश व ध्वज पूजन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो कि गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा का कई जगहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। राम दरबार, हनुमानजी, शिव-पार्वती एवं राधाकृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई। जो कि शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर हरगोविंद शर्मा, पं. देवनारायण शर्मा, प्रहलाद शर्मा, बाबूलाल, बनवारीलाल, रामकिशन, मुरारीलाल, जगदीशप्रसाद, नरेन्द्र कुमार, संजय कुमार, बंशीधर एवं रामविलास शर्मा ने भी शोभायात्रा में शिरकत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो