scriptनानी बाई का मायरा सुन हुए भावुक | Nani Bai's Myra Listening | Patrika News

नानी बाई का मायरा सुन हुए भावुक

locationदौसाPublished: Feb 17, 2019 10:37:54 am

Submitted by:

Rajendra Jain

पाटोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Nani Bai's Myra Listening

नानी बाई का मायरा सुन हुए भावुक


लालसोट. निर्झरना गांव स्थित श्री रामजानकी धाम व काली डूंगरी हनुमान मंदिर पर जारी चार दिवसीय पाटोत्सव व कृष्ण बलराम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन रविवार को होगा। आयोजन में प्रतिदिन हजारों श्रृद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। आयोजन के तहत जारी नानी बाई का मायरा कथा मे संत शंकरदास द्वारा सुनाए प्रसंगों व उनके सजीव चित्रण के दौरान ग्रामीण जन भावूक हो गए। इसके अलावा शंभू राणा एंड पार्टी द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी ग्रामीणों ने भी जम कर लुत्फ उठाया। संत अवधेशदास के सानिध्य मेें आयोजित हो रहे इस पाटोत्सव में रविवार को अभिषेक श्रंृंगार, मनोकामना दीप प्रज्ज्वलन, कृष्ण बलराम प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इस मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त आईएएस बी.एम. मीना, अध्यक्ष नवल झालानी, रमेशचंद जांगिड, पंचायत समिति सदस्य चिंरजीलाल त्रिवेदी, अनिल बैनाड़ा, सुदीप मिश्रा, अशोक हट्टिका सुरेश चंद शर्मा एवं प्रकाश शर्मा समेत कई जने भी मौजूद थे।(नि.प्र.)
ढिगारिया कपूर (बांदीकुई). ग्राम पंचायत ढिगारियाभीम के ढिगारिया कपूर गांव में चल रही भागवत कथा में शनिवार को कथावाचक पं. बनवारी बापू ने कहा कि मनुष्य का कल्याण ईश्वर व गुरू के शरण में जाने पर ही संभव है। मोक्ष प्राप्ति के लिए ईश्वर की भक्ति जरूरी है। इस दौरान कृष्ण-रुकमणी का विवाह भी हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने कन्यादान में पीले हाथ कर उपहार, वस्त्र, बर्तन एवं अन्य सामान भेंट किण्।इसके बाद कृष्ण-सुदामा मित्रता का प्रसंग सुनाया गया। भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचे। आयोजकों ने बताया कि रविवार दोपहर पुर्णाहूति एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कांजी पटेल, राधेश्याम पटेल, मोहरयालाल, पूर्व सरपंच रामखिलाड़ी मीणा, गौरीलाल, केदार मीणा, बनैसिंह एवं महेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।(ए.सं.)
निकाली कलश यात्रा
दौसा ग्रामीण. कुण्डल. ग्राम पंचायत कालोता में भौमियाजी मन्दिर पर मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ठाकुरजी मन्दिर से ध्वज और कलश पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। राधेश्याम शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हरपाल सिंह राजपूत ने बताया कि मन्दिर परिसर में भौमियाजी और मां पार्वती की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। शिवसहाय तिवाड़ी, कल्याणसहाय, मांगीलाल, हनुमान, खेमराज, नवल शर्मा, रामबाबू, विशम्भर, शांति देवी, तारा देवी, प्रेमदेवी, नीरज, पुष्पा देवी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो