scriptमनरेगा कर्मचारियों ने लगाए नारे | MNREGA employees organized slogans | Patrika News
दौसा

मनरेगा कर्मचारियों ने लगाए नारे

सफाई व श्रमदान कर विरोध जताया

दौसाJun 05, 2018 / 11:08 am

Manish Sharma

MNREGA employees organized slogans

मनरेगा कर्मचारियों ने लगाए नारे


बांदीकुई. मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन एवं मनरेगा कार्मिक संघ की ओर से पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को पंचायत समिति परिसर में सफाई व श्रमदान कर विरोध जताया। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष गुलाबसिंह कुशवाह ने बताया कि कैडर स्ट्रेंथ रिव्यू, कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 एसएसआर भर्ती को पूर्ण करने, गृह जिले में स्थानान्तरण नियमों में संशोधन करने एवं कनिष्ठ सहायकों का जॉब चार्ट निर्धारित किए जाने की मांग करते आ रहे हैं।
मनरेगा संघ जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने बताया कि मनरेगा कार्मिक 35 दिन से हड़ताल पर हैं। सरकार सकारात्मक पहल तक नहीं कर रही है। द्वारकाप्रसाद मीणा, छोटेलाल सैनी, रामजीलाल योगी, नारायणलाल सैन, राजेन्द्र मीणा, लालाराम मीणा, मुमताज, बृजलाल सैनी, महेन्द्र बैरवा, महेश कुमार बंसल, बन्नालाल गुर्जर, आरती शर्मा, कालूराम, सतीश बैरवा, रामोतार, मुकेश शर्मा एवं दिनेशचंद मीणा ने भी विरोध जताया।

मानपुर. पांच सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। कर्मचारियों ने पंचायत समिति सिकराय में धरना-प्रदर्शन कर नारे लगाकर विरोध जताया।
इस दौरान पंचायतीराज मंत्रायलिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष अनिल मीना, संरक्षक रामसिंह मीना, उपाध्यक्ष आजाद योगी, मंत्री लल्लूराम सैनी, मिथलेश शर्मा, मुकेश सैन, मनरेगा कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुभाषचंद जाटव, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, महामंत्री गिर्राज सैनी, रामावतार मीना आदि मौजूद थे।

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
दौसा. ग्रामीण विकास एवं पचायतीराज इंजिनियर्स एसोशिएसन की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष चन्दन मीना ने बताया कि मंगलवार को भी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। इसके बाद भी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो 6 जून से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे।

दौसा . कमलेशचन्द्र कमेटी की सिफारिश लागू करने की मांग को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल सोमवार को 14वें दिन भी जारी रही। इस दौरान डाककर्मियों ने प्रधान डाकघर दौसा में पीएम एवं संचार मंत्री का पुतला जलाकर नारेबाजी कर विरोध जताया। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी यूनियन जयपुर देहात मण्डल सचिव गिर्राजप्रसाद शर्मा ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर मोहनलाल तिवाड़ी, रमेश शर्मा, विष्णु महावर, प्रियांशु शर्मा, हरपाल राजावत कुण्डल, दिनेश, राजेन्द्र, विष्णु, अशोक शर्मा, किशन, भीखाराम, मोहनलाल, हनुमान , रामजीलाल, लोकेश, विनोद आदि ने विरोध जताया।

Hindi News/ Dausa / मनरेगा कर्मचारियों ने लगाए नारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो