scriptदूध, जलेबी व बिस्किट का कराया नाश्ता | Milk, jalebi and biscuit made breakfast | Patrika News

दूध, जलेबी व बिस्किट का कराया नाश्ता

locationदौसाPublished: Jul 03, 2018 03:56:07 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

40 किलो जलेबी 500 बिस्किट के पैकेट किए वितरित

lawan news

दूध, जलेबी व बिस्किट का कराया नाश्ता

लवाण. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालकों को दूध पिलाया गया। जलेबी व बिस्किट का नाश्ता भी दिया। प्रधानाचार्य अखिलेश शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा ने 40 किलो जलेबी, कैलाश धौंकरिया ने 500 बिस्किट के पैकेट, रामधन शर्मा, स्कूल के व्याख्याता चन्द्रमोहन शर्मा, रामधन, शिवचरण, भगवानसहाय सैनी ने ६० किलो दूध दिया। इस अवसर पर रवि गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अर्जुनसिंह, राजेश नरेड़ा, विनोदसिंह, सुनिल जैन, अर्जुनसिंह आदि ने योगदान दिया। खानपुरा व नसियां की ढाणी समेत सभी सरकारी स्कूलों में सुबह से ही व्यवस्था कि गई।

बांदीकुई. अन्नपूर्णा दूध योजना का ब्लॉक स्तरीय उदघाटन समारोह सोमवार को बीएनजोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। विधायक डॉ.अलकासिंह ने बच्चों को दूध पिलाकर किया। इसके बाद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्यालावास खुर्द में भी अन्नपूर्णा दूध योजना का उदघाटन किया।
इस दौरान एडीपीसी सुशील शर्मा, बीईईओ सम्पतराम मीणा, राबाउमावि प्रधानाचार्य अनिता अग्रवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गुढ़ाकटला मुनीमसिंह, देलाड़ी अध्यक्ष नारायणलाल बैरवा, जिला कार्यालय मंंत्री मक्खन नीलोज, महामंत्री कंवरपाल खूंटला, सुशील खण्डेलवाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष मनोज टोडवाल, बसवा अध्यक्ष रणवीरसिंह दडग़स, महामंत्री रामसिंह तंवर, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश माल भी मौजूद थे।

रेहडिय़ा में समाजसेवी विजेन्द्र मीणा ने योजना की शुरुआत कर पाठ्य सामग्री एवं स्कूल पोशाक वितरित की गई। सेठ बंशीधर स्कूल कौलाना में कैलाशप्रसाद प्रजापत, प्रधानाचार्य किशनलाल, सरपंच सजना देवी, ढिगारियाभीम में भामाशाह डॉ. गंगासिंह बघेल, विश्राम मीणा, प्रधानाचार्य नेमीचंद मीणा, मोटूका एवं बालाहेड़ा स्कूल में भी योजना शुरू हुई।

नांगल राजावतान. राजकीय आदर्श विद्यालय में विधायक शंकरलाल शर्मा ने दूध योजना शुरू की। इस मौके पर एसडीएम डॉ. गोरधनलाल शर्मा, तहसीलदार नवलकिशोर मिश्रा, प्रधानाचार्य गोपाललाल मीना, केके सोनी, डॉ. एसडी शर्मा, सरपंच चन्द्रप्रकाश राणा, उप सरपंच कमलेश शर्मा, नंदाराम मीना आदि मौजूद थे। चूडिय़ावास में भी विधायक, सरपंच कालीदेवी, सरूणी देवी, प्रधानाचार्य रानू गोठवाल, प्यारीवास सरपंच ओमप्रकाश मीना, विनोद शर्मा, रामपाल मीना, जगदीश शर्मा, देवीराम मीना आदि ने योजना शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो