scriptजिले में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू | Measles-Rubella Vaccination Campaign In The Dausa District | Patrika News
दौसा

जिले में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू

Measles-Rubella Vaccination Campaign In The Dausa District: 9 माह से 15 वर्ष तक के 5 लाख से अधिक छात्रों को लगेंगे टीके

दौसाJul 23, 2019 / 07:49 am

gaurav khandelwal

Measles-Rubella Vaccination Campaign In The Dausa District

जिले में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू

दौसा. जिलेभर के विद्यालयों में सोमवार को मीजल्स-रूबेला अभियान का शुभारंभ हुआ। जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के 5 लाख से अधिक ब”ाों के टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए चार सदस्यों की टीम ने सुबह 8 बजे सभी स्कूलों में पहुंचकर योजनानुसार टीकाकरण किया। टीम में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और शिक्षक को शामिल किया गया है।
Measles-Rubella vaccination campaign In The Dausa District

रामकरण जोशी राजकीय उ”ा माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान एडीएम लोकेश मीणा, अभियान के नोडल प्रभारी और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी बैरवा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम गौरव गुप्ता, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पूजा सैनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मनीषा शर्मा आदि ने बालकों को टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया।
सुबह की पारी में एएनएम सुनीता गुर्जर, अल्का शर्मा, आंगनबाडी कार्यकर्ता मंजु गुप्ता और आशा सहयोगिनी मेहरुनिसा की टीम ने 8 0 ब’चों का टीकाकरण किया। एएनएम टीसी की छात्रा समता गुर्जर व आशा गुर्जर ने सहयोग किया। इससे पहले अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। टीकाकरण के बाद ब”ाों को आधा घंटे तक निगरानी में रखा गया। टीका लगवाने के बाद ब’चों के बाएं अंगूठे पर निशान अंकित किया गया। इसके बाद ब’चे का नाम, उम्र, कक्षा, पता आदि लिखने के बाद उन्हें टीकाकरण कार्ड दिया गया।
इसके अलावा दौसा शहर के वार्ड एक स्थित महाराजा पब्लिक स्कूल, विक्रमादित्य पब्लिक स्कूल, ब्राइट स्टार स्कूल और आदर्श केशव हिंदी स्कूल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पहुंच कर ब’चों को टीके लगाए गए। इस मौके पर संस्था प्रधान दिनेश कुमार शर्मा, गोपाल लाल मीना देवीसहाय रैगर, अनिता शर्मा, सुआलाल मीना, रामदयाल मीना समेत अन्य स्टॉफ ने सहयोग किया। (ग्रामीण)
Measles-Rubella Vaccination Campaign In The Dausa District

Home / Dausa / जिले में मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो