scriptदौसा के चारों ओर पौधारोपण के लिए कार्ययोजना बनाएं-वन मंत्री | Make a plan for plantation around Dausa - Minister of Forests | Patrika News

दौसा के चारों ओर पौधारोपण के लिए कार्ययोजना बनाएं-वन मंत्री

locationदौसाPublished: Jul 21, 2019 08:10:01 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

Make a plan for plantation around Dausa – Minister of Forests: दौसा में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि विलायती बबूल की जगह छायादार के साथ फलदार व खुशबूदार पौधे लगाएं।

dausa mla

दौसा के चारों ओर पौधारोपण के लिए कार्ययोजना बनाएं-वन मंत्री

दौसा. प्रदेश के वन, पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग राÓयमंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि जिला मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों को हरा-भरा बनाने के लिए अधिकारी पौधारोपण में सक्रिय सहयोग करें। दौसा में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि विलायती बबूल की जगह छायादार के साथ फलदार व खुशबूदार पौधे लगाएं। वहीं आयुर्वेद से संबंधित पौधे लगाने में अपनी भूमिका निभाएं।
Make a plan for plantation around Dausa – Minister of Forests

इस दौरान दौसा विधायक दौसा मुरारीलाल मीना की मांग पर उन्होंने उपवन संरक्षक व नगरपरिषद आयुक्त शहरी क्षेत्र दौसा से चारों और जाने वाली सड़कों पर 5 से 10 किमी तक पौधारोपण के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगली बार लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने खाद्य सामग्री की आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़े गए नामों की समीक्षा की एवं तथा पात्र व्यक्तियों के नाम जोडऩे की बात कही।

विधायक दौसा मुरारीलाल मीना कहा कि पौधारोपण के बाद सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगवाएं एवं बरसात बंद होने के बाद पानी डलवाएं। इससे पौधे लगाने का उद्देश्य पूरा हो सके। बैठक में उपवन संरक्षक आरएन भाकर, जिला रसद अधिकारी रामभजन मीना, आयुक्त नगर परिषद दिलीप शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़, सहायक निदेशक रामजीलाल मीना आदि मौजूद थे।

लगाए पौधे


विधायक मुरारीलाल मीणा के जन्मदिन पर राजेश पायलट स्मारक पर पौधा लगाया गया। इसके बाद रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय में 151 पौधे लगाकर अस्पताल स्टाफ ने सम्मान किया।इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई भी साथ थे। भांकरी रोड कार्यालय पर भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान सविता मीना, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड़, प्रवक्ता घनश्याम भांडारेज, रामस्वरूप जायसवाल, प्रधान दीनदयाल बैरवा, रामनिवास मीना, उमाशंकर मीणा, जुगल किशोर, कैलाश विजयवर्गीय, आशीष नाटाणी, भरतलाल सूरजपुरा, रेनू कटारिया, नेहा निडर, निहारिका मीना, सुनीता शर्मा, रुकमणि गुप्ता आदि थे। (ग्रामीण)
Make a plan for plantation around Dausa – Minister of Forests

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो