scriptदौसा से टिकट मिलने के बाद अपने पीहर पहुंची BJP प्रत्याशी जसकौर मीणा, इस तारीख को करने जा रही हैं नामाकंन | Lok Sabha Election2019,BJP Candidate Jaskaur meena Reach Lalsot, Dausa | Patrika News
दौसा

दौसा से टिकट मिलने के बाद अपने पीहर पहुंची BJP प्रत्याशी जसकौर मीणा, इस तारीख को करने जा रही हैं नामाकंन

दौसा से टिकट मिलने के बाद अपने पीहर पहुंची BJP प्रत्याशी जसकौर मीणा, इस तारीख को करने जा रही हैं नामाकंन

दौसाApr 14, 2019 / 08:52 pm

rohit sharma

Jaskaur meena

Jaskaur meena

दौसा/लालसोट।

लोकसभा चुनाव ( lok sabha chunav 2019 ) के लिए राजस्थान में सबसे चर्चित दौसा सीट ( Dausa Lok Sabha constituency) पर बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा हो चुकी है। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री जसकौर मीणा ( Jaskaur Meena Dausa BJP Candidate ) को टिकट दिया गया है। भाजपा के लिए दौसा लोकसभा क्षेत्र के टिकट के लिए करीब एक माह की लंबी रस्साकस्सी चलने के बाद जसकौर मीणा का नाम फाइनल हुआ।
वहीं, दौसा बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जसकौर मीणा टिकट मिलने के बाद रविवार शाम अपने पीहर लालसोट पहुंची। दौसा का लालसोट क्षेत्र जसकौर की जन्मस्थली है। बता दें कि जसकौर मीणा का जन्म लालसोट उपखण्ड के मंंडावरी कस्बे के परदेशिया परिवार में हुआ है, जिसके चलते वे हमेशा लालसोट की राजनीति में सक्रियता दिखाती रहती है। इसके चलते वे रविवार को टिकट मिलने के बाद अपनी जन्मस्थली लालसोट पहुंची।
जसकौर मीणा ने लालसोट क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले बगड़ी गांव की कंकाली माता, खुर्रा गांव की बीजासणी माता, मंडावरी गांव की ब्रह्माणी माता, भैरु मंदिर, बिनोरी हनुमान मंदिर व पपलाज माता मंदिर पर पहुंच कर ढोक लगाई। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान जसकौर मीणा कई जगहों पर महिलाओं से गले भी मिली। उन्होंने लालसोट शहर में मंडी तिराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व ज्योतिबा फूले सर्किल पर महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी जसकौर मीणा 18 अप्रेल को नामाकंन करेंगी। बता दें कि यहां जसकौर मीणा का मुकाबला कांग्रेस की प्रत्याशी सविता मीणा ( Jaskaur Meena Vs Savita Meena ) से है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो