scriptबीएसएनएल में दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल | BSNL strike continues for second day | Patrika News

बीएसएनएल में दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

locationदौसाPublished: Feb 20, 2019 10:45:30 am

Submitted by:

Rajendra Jain

कार्यालय के मुख्य द्वार पर कार्मिकों ने दिया धरना

BSNL strike continues for second day

बीएसएनएल में दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

दौसा ग्रामीण. आल यूनियन एवं एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल परिमण्डल एवं जिला पदाधिकारी के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर चल रही हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान कर्मचारियों ने लालसोट रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। इससे जरूरी कार्यों के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीएसएनएल ईयू के सचिव रामेश्वरप्रसाद गुर्जर ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से हमारी जायज मांगों को लेकर 3 दिसम्बर 2018 को अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस दिया था, लेकिन सरकार की ओर से आश्वासन देकर हड़ताल को टाल दिया गया। इसके दो माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि 4 जी स्पेक्ट्रम आवंटन, पेंशन रिवीजन, पेंशन अंशदान की वास्तविक मूल वेतन पर कटौती एवं सैकण्ड पीआरसी लम्बित मुद्दों आदि को लेकर धरना प्रदर्शन कर हड़ताल की गई है। इस मौके पर रामफल मीना, जेटीओ जयलाल मीना, नरेश कुमार, कजोड़मल गुर्जर, हरसहाय मीना, नाथूलाल गुर्जर, मूलचन्द महावर, बाबूलाल गुर्जर, जगदीश मीना, पूरणचन्द्र मीना आदि मौजूद थे।
लालसोट ञ्च पत्रिका. देशभर में जारी बीएसएनएल कर्मचारियों की तीन दिवसीय हड़ताल का अब असर दिखाई देने लगा है। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी स्थानीय कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं कई संस्थाओं की लीज लाइन खराब होने से वहां का कामकाज भी प्रभावित हो गया। हड़ताल के चलते निगम कार्यालय में बिल जमा नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। (नि.प्र.)
छप्परपोश में आग से हजारों का नुकसान
लालसोट. कोलीवाड़ा गांव की सतोल्या ढाणी में सोमवार रात अचानक लगी आग में रामधन बैरवा के दो छप्परपोश जलकर राख हो गए। घटना के वक्त रामधन बैरवा के सभी परिजन छप्परपोश के भीतर थे। अचानक आग लगने के बाद सभी ने जैसे-तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आग में हजारों का सामान, 30 हजार नकद, 10 बोरी गेहूं समेत अन्य सामान जल गए। एक भैस भी आग में जिंदा जल कर मर गई। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बालाजी युवा संगठन के विमलेश सैनी, नरेश मीना, नितेश जैमन आदि ने पीडि़त परिवार को सांत्वना प्रदान की। (नि.प्र.)

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दौसा ग्रामीण. कश्मीर के पुलवामा में गत दिनों हुए आंतकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को नांगलराजावतान कस्बे में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान आतंकवादी घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो