scriptलहू देकर वतन को संवारा है, फरिश्ते हो तुम, नमन हमारा है | Blood is given to the world by giving blood, you are the angel, you ar | Patrika News

लहू देकर वतन को संवारा है, फरिश्ते हो तुम, नमन हमारा है

locationदौसाPublished: Feb 17, 2019 10:06:59 am

Submitted by:

Rajendra Jain

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद, वीर सपूतों को नम आंखों से दी श्रद्धांजलिजिलेभर में रैलियां निकाल आतंकवाद के खिलाफ जताया आक्रोश

Blood is given to the world by giving blood, you are the angel, you ar

लहू देकर वतन को संवारा है, फरिश्ते हो तुम, नमन हमारा है

दौसा. ‘लहू देकर वतन को संवारा है, फरिश्ते हो तुम, नमन हमारा हैÓ देश के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले वीर सपूतों के लिए हरेक शहरवासियों के मन में कुछ इसी तरह के भाव थे। आंखों में गुस्सा था, तो मन उनकी वीरता को नमन कर रहा था। पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ बदला लेने के भाव भी नारों के माध्यम से फूट फूट कर निकल रहे थे।
बंद का ना आह्वान था ना पूर्व संदेश बस रैली निकलती गई बाजारों में दुकानों के शटर नीचे गिरते चले गए…। जम्मू – कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार सुबह से दोपहर तक जिला मुख्यालय, बांदीकुई, लालसोट, लवाण समेत जिलेभर में बाजार सुबह से बंद रहे। हर कोई आतंकियों की इस कायराना हरकत की निंदा करता नजर आया। जगह-जगह श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर वीर सपूतों को नम आंखों से नमन किया। सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने भी श्रद्धांजलि सभा एवं रैलियां निकाली। रैलियों में आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ रोष था, ठोस कार्रवाई को लेकर मन उद्वेलित था। जिला मुख्यालय पर बाजार पूरी तरह बंद रहे यहां तक कि इमरजेंसी सेवाएं मेडिकल की दुकानें एवं पेट्रोल पम्प तक बंद रहे।
जिला मुख्यालय के लालसोट व आगरा रोड पर लोगों ने आक्रोश रैलियां भी निकाल कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट के लिए मौन रह कर उनकी आत्मा की शांति के लिए मन्नत मांगी।
इधर गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर सिकंदरा एवं गाजीमोड़ पर भी गुर्जर समाज के लोगों ने देश के सपूतों को श्रद्धांजलि देकर जाम खोला।जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण मंच के पदाधिकारियों ने जवानों की शहादत में खटीकान मोहल्ला में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। महासचिव गौकुलचंद बैन्दारिया ने बताया कि शाम को कैण्डल मार्च भी निकाला गया। इसी प्रकार श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष सूरजभान सिंह के नेतृत्व में नेहरू गार्डन से गांधी तिराहे तक आक्रोश रैली निकाली गई।
गांधी तिराहे पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह गुढ़ा, विक्रम सिंह, विष्णु शर्मा, छाजूलाल राव, राहुल सिंह, धारासिंह, विष्णुसिंह, नाथूलाल गुर्जर, हंसराज गुर्जर व सोने बना आदि मौजूद थे। आदर्श केशव विद्या मंंंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सैंथल मोड़ पर निदेशक श्रीराम शर्मा , प्रधानाचार्य विकास भारद्वाज, मीठालाल मीना, प्रेमसिंह गुर्जर, वेदप्रकाश महावर व ख्यालीराम मीना ने श्रद्धाजंलि दी।
गुरूकुल स्कूल दौसा में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता में वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व उनके शौर्य और पराक्रम को रंगों की सहायता से कागज पर चित्रित किया।
डीवीएमएस संस्था निदेशक नवल भांकरी ने बताया कि सबका घर सेवा समिति में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कमलेश शर्मा,राकेश कुमार अवस्थी, रामहेत मीना, सीता मीना, नानगी देवी, मोहनलाल, मांगीदेवी व पिंकी आदि मौजूद थे। राजेश पायलट राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज दौसा में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में सैंथल तिराहे से गांधी तिराहे तक आक्रोश रैली निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर प्राचार्य अशोक शर्मा, सीताराम शर्मा, विष्णु शर्मा, विनिता कुमावत, नूरल हसन, हर्षिता मीणा, नितिन व महेश राजपूत आदि मौजूदथे। दौसा जिला खाद बीज विक्रेता संघ की ओर से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान अध्यक्ष हजारीलाल गुप्ता, श्याम खण्डेलवाल, पीयूष झंगीनिया, राजू मामोडिया, कृष्णावतार सामरिया, श्याम बेड़ोली, मुकेश रावत, प्रदीप खण्डेलवाल, रामावतार आदि मौजूद थे। इसी शृंखला में शनिवार को मुस्लिम समाज की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें बच्चों, युवाओं सहित बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर गांधी तिराहे पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रईस खान, पूर्व पार्षद जाबिर खान आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो