script80 मन आटा, 50 क्विंटल चीनी की बनाई प्रसादी | 80 grams of flour, 50 quintals of sugar made | Patrika News

80 मन आटा, 50 क्विंटल चीनी की बनाई प्रसादी

locationदौसाPublished: Feb 18, 2019 12:12:08 pm

Submitted by:

Rajendra Jain

– प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर भंडारा आयोजित

80 मन आटा, 50 क्विंटल चीनी की बनाई प्रसादी

80 मन आटा, 50 क्विंटल चीनी की बनाई प्रसादी

महुवा ग्रामीण. तहसील रोड स्थित कल्याणजी मंदिर में रविवार को प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर भण्डारा आयोजित किया गया। इसमें लगभग तीस हजार श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। सुबह हवन व पूर्णाहुति दी गई। भण्डारे को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थी।
जहां 150 हलवाइयों की टीम ने अस्सी मन आटा, पचास क्ंिवटल चीनी एवं 101 मन सब्जी से प्रसादी तैयार की। लगभग आधा किमी में पंगत लगाई गई। दोपहर ग्यारह बजे शुरू हुए भण्डारे में महुवा सहित एक दर्जन से अधिक गांवो के भक्तों ने पंगत लगाकर खीर-पुआ की प्रसादी पाई। विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, नगर पालिका चेयरमैन विजयशंकर बोहरा, अधिशाषी अधिकारी तेजराम मीणा, भामाशाह सतीशचंद टुडियाना, रामचरण शर्मा, भगवानसहाय हलवाई, श्रीदयाल शर्मा, मोहनलाल, माधोसिंह सरपंच, रामकिशोर मीणा, दामो साहू, अग्रवाल समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जगदीश शर्मा, अग्रवाल महिला समाज अध्यक्ष बीना बंसल, रामचरण गुप्ता, किशनसिंह नरुका, बुद्धालाल सैनी, श्रीश्याम मित्र मंडल, श्रीश्याम सखा मंडल, श्री बलराम मंडल, राम भक्त मंडल, बड़ा महादेव मंडल सहित अन्य संगठनों सहित सर्व समाज के महिला-पुरुषों एवं छात्र-छात्राओं ने अपना विशेष सहयोग दिया। प्रसादी लेने के बाद सभी ने कल्याण प्रभु के दर्शन किए।
विश्वकर्मा महापुराण कथा का समापन
लालसोट. शहर के खोहरापाड़ा स्थित विश्वकर्मा मंदिर में जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा मनाए जा रहे विश्वकर्मा जयंती समारोह के तहत जारी विश्वकर्मा महापुराण कथा का समापन रविवार को हुआ। कथा वाचक रमेश अंगीरस ने समाज के महिला पुरुषों को महापुराण कथा के विभिन्न प्रंसगों के बारे मेें जानकारी दी। इस मौके पर विश्वकर्माजी की प्रतिमा का शृंगार किया गया। मुरारीलाल, विजयकुमार जांगिड़, मोहनलाल जांगिड़, मोहन मंडावरी, बाबूलाल खटवा, चमनलाल जांगिड़, गिर्राज जांगिड़, रमेशचंद, नाथूलाल समेत कई जने मौजूद थे। (नि.प्र.)

बसवा . कस्बे में आमेरीगेट दरवाजे के पास कांवडिय़ाजी के मंन्दिर में विश्वकर्मा जंयती मनाई गई। सुबह विश्वकर्मा भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई। झांकी के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने भण्डारें में पंगत मेें लगा कर प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर अध्यक्ष रामेश्वर चतेरा, सुवालाल जांगिड़, जगदीश जांगिड़, बनवारी जांगिड़, ब्रह्मानंद जांगिड़, नाथूलाल जांगिड़ सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो