scriptपुलिस कह रही करंट की चपेट में आई युवती, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा हुआ है अनाचार | Police said the girl, who was in the grip of a curtain, was told | Patrika News

पुलिस कह रही करंट की चपेट में आई युवती, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा हुआ है अनाचार

locationदंतेवाड़ाPublished: Sep 17, 2018 01:12:41 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

कुआकोंडा की आदिवासी युवती से अनाचार का आरोप, जिला अस्पताल में जारी है उपचार, देर रात आया होश

सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा हुआ है अनाचार

पुलिस कह रही करंट की चपेट में आई युवती, सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा हुआ है अनाचार

दंतेवाड़ा. मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान ही दंतेवाड़ा जिला के कुआकोंडा के समेली में सीआरपीएफ पर जंगल में आदिवासी युवती से अनाचार किए जाने का मामला उजागर हुआ था। देर शाम को जिला अस्पताल के चिकित्सकों व एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दरअसल यह करंट लगने का मामला है। इधर पीडि़ता का उपचार जारी है।

इस जिले से होकर जाने वाली रेलवे लाइन से किसान फंसे बीच मझधार में, अब सता रही ये चिंता

नाजूक हालत को देखते उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया
समेली पांडू पारा निवासी पीडि़ता बाड़ी का काम निपटाकर कर खाना खाने के बाद बण्डा (धारदार हथियार) लेकर घर से आधा किलोमीटर दूर लकडिय़ां लेने जंगल गई हुई थी। वह घर नहीं लौटी तो शनिवार सुबह ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

Breaking : सुकमा में फिर आइइडी ब्लास्ट से गई दो ग्रामीणों की जान, एसपी ने की पुष्टि

सुबह सात बजे वह जंगल में बेहोशी की हालत में मिली
आखिरकार सुबह सात बजे वह जंगल में बेहोशी की हालत में मिली। ग्रामीण उसे उठा कर अस्पताल ले आए। युवती की नाजूक हालत को देखते उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

साहब प्रशासन की नहीं सुन रहा इस विकलांग की बात,खबर छाप दो क्या पता इसके बाद उनके कान में जूं रेंग जाए

एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना से इंकार करते बताया कि
सोनी के साथ ही सरपंच संजय कुंजाम, बल्लू भवानी, नंदा राम सोरी, कटेकल्याण के ब्लाक अध्यक्ष चमन लाल कुंजाम और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलिका कर्मा भी पहुची थीं। इधर एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना से इंकार करते बताया कि यह घटना करंट लगने से हुई है।

राजनीति गरमाई
इधर इसकी सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी परिजन के साथ अस्पताल पहुंची। चर्चा में उन्होंने कहा कि मैंने गोलकुंडा से आदिवासी युवती को लाया है। पहले भी जवान ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो