scriptछत्तीसगढ़ की बेटी ने कलकत्ता में दिखाया हुनर का जलवा, स्टेट कबड्डी टीम के लिए हुआ चयन | Payal Markam selection in Chhattisgarh Kabbadi team | Patrika News
दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ की बेटी ने कलकत्ता में दिखाया हुनर का जलवा, स्टेट कबड्डी टीम के लिए हुआ चयन

पायल मरकाम का चयन छत्तीसगढ़ टीम में चयनित होकर उक्त चैम्पियनशिप में शामिल होने वाली जिले की एक मात्र खिलाड़ी है।

दंतेवाड़ाFeb 17, 2019 / 03:37 pm

चंदू निर्मलकर

CG News

छत्तीसगढ़ की बेटी ने कलकत्ता में दिखाया हुनर का जलवा, स्टेट कबड्डी टीम के लिए हुआ चयन

बचेली. 15 से 18 फरवरी तक पश्चिम बंगाल कलकत्ता में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय जूनियर (बालक/ बालिका) कबड्डी चैम्पियनशिप में दंतेवाडा जिला कबड्डी संघ की पायल मरकाम का चयन छत्तीसगढ़ टीम में चयनित होकर उक्त चैम्पियनशिप में शामिल होने वाली जिले की एक मात्र खिलाड़ी है।
राष्ट्रीय चैंपियनशीप में शामिल होने के पूर्व टीम का प्रशिक्षण शिविर साई सेंटर राजनांदगांव में 5 से 13 फरवरी तक आयोजित था। जिसमें पायल के द्वारा किए गए खेल कौशल के आधार पर छतीसगढ़ टीम में किया गया। विदित हो कि 22 से 24 अगस्त 2018 तक बलौदाबाजार भाठापारा मे 18वीं राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप (बालक/ बालिका) आयोजन किया गया था।
इसमें पायल मरकाम द्वारा किए गये उतकृष्ट प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ टीम के राष्ट्र्रीय चैम्पियनशिप के पूर्व लगने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया था। इसके पूर्व भी पायल ने 2013 मे राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप देवधर झारखंड में शामिल हो अपने खेल का प्रदर्शन कर क्षेत्र व जिले का कबड्डी खेल में नाम रौशन किया था।

सहपाठियों में खुशी
पायल की इस उपलब्धि पर दंतेवाडा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक अमरचंद्र बमन, एसी आदिवासी विकास दंतेवाड़ा टीएस चेरियन, ईडी बचेली काम्प्लेक्स व एलएन प्रजापति महाप्रबंधक निक्षेप 14-11सी के साथ-साथ कबड्डी संघ के अध्यक्ष संधू, उपाध्यक्ष एएल यदू व समस्त पदाधिकारियों, खिलाडिय़ों के अलावा बचेली क्रीड़ा सलाहकार समिति के अध्यक्ष, सचिव संजीव साही व एसएस सतपती ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना व बधाई प्रेषित किया है। उपरोक्त जानकारी दन्तेवाड़ा जिला कबड्डी संध के सचिव डीके साहू ने प्रदान किया।

Home / Dantewada / छत्तीसगढ़ की बेटी ने कलकत्ता में दिखाया हुनर का जलवा, स्टेट कबड्डी टीम के लिए हुआ चयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो