scriptकेंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन | The memorandum submitted by the Congressmen in protest of the central | Patrika News

केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

locationदमोहPublished: Jul 20, 2019 08:23:10 pm

Submitted by:

rakesh Palandi

कांग्रेस ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों की परेशानी को लेकर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा बजट कम देने से रुकेंगे विकास कार्य

 एसडीएम को ज्ञापन

एसडीएम को ज्ञापन

दमोह. केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने जबलपुर नाका पर एकत्रित होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट जाकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम सोंपे गए ज्ञापन में केंद्र पर पक्षपात का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों, ब्लाक अध्यक्षों, कांग्रेस के मोर्चा संगठनों ने कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित होकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर ज्ञापन देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2019-20 में प्रस्तुत किए आम बजट में 2677 करोड़ रुपए काफी कम दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सोनभद्र जिले में गिरफ्तारी किया जाना पूरी तरह से अनुचित है। राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन के बाद अजय टंडन ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि मप्र के 28 सांसद हैं और बजट पेश होता रहा वह मेज थपथपाते रहे। किसी ने भी बजट बढ़ाने की मांग नहीं की। ज्ञापन के दौरान डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, प्रताप सिंह, मनु मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, राजू गुप्ता, वीरेन्द्र दवे, संजय चौरसिया, राजेंद्र बिदौल्या, सतीष नायक, राजेश तिवारी, ललित नायक, नितिन मिश्रा, पवन गुप्ता, राशु चौहान, मुख्तार जाफरी, भूपेंद्र अजमानी, पवन यादव, परम यादव, तान्या सालोमन ने भी अपने विचार रखे। जिन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर जनता के साथ भेदभाव कर रही है। कम बजट देने से सभी जगह प्रधानमंत्री आवास कैसे बन पाएंगे इस बारे में उन्हें सोचने की आवश्यकता है। साथ ही केरोसिन की मात्रा जो घटाई जा रही है उसको लेकर भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो