scriptपैंसेजर ट्रेनों में कटाई मजदूरों का कब्जा | Possession of harvesting workers in penser trains | Patrika News

पैंसेजर ट्रेनों में कटाई मजदूरों का कब्जा

locationदमोहPublished: Sep 21, 2018 02:36:59 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

गेट पर बैठकर कर रहे जोखिम भरी यात्रा, दमोह स्टेशन से चढऩे वाले यात्रियों को हो रही है परेशानी

Possession of harvesting workers in penser trains

Possession of harvesting workers in penser trains

दमोह. खरीफ सीजन की फसल कटाई के लिए बड़ी संख्या में मजदूर महाकौशल क्षेत्र से बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए सफर कर रहे हैं। यह श्रमिक कटनी-बीना रेल खंड पर चलने वाली पैंसेजर ट्रेनों को अपना आवागमन का मुख्य साधन बनाते हैं। इनकी मौजूदगी से ट्रेनें ठसाठस चल रही हैं, जिससे यात्रियों को ट्रेनों में चढऩे के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
कटनी बीना रेल सेक्शन के बीच अप रुट की कटनी से बीना की और जाने वाली पैंसेजर ट्रेनों मे इन दिनों भारी भीड़ से आम यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। डिब्बे ठसाठस भरे होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर गेट पर लटककर यात्रा करनी पड़ रही है।
कटनी से बीना की और जाने वाली पैंसेजर ट्रेनों मे बिलासपुर रूट के शहडोल, उमरिया, अनूपपुर व आसपास के रेलवे स्टेशनों के ग्रामीण खरीफ सीजन की फसल कटाई के लिए ट्रेनों से बुंदेलखंड क्षेत्र में आ रहे हैं।
यात्री रामनरेश त्रिपाठी ने बताया कि वह दमोह से सागर के लिए यात्रा करने गुरुवार की सुबह जब भोपाल-बिलासपुर से ट्रेन से रवाना हुए तो हर डिब्बे पर मजदूरों का कब्जा था, गेट पर भी तौलियां बांधकर दरवाजा पर कब्जा किए थे।
यात्री मुकेश असाटी ने बताया कि खरीफ व रबि सीजन की कटाई शुरू होने व कटाई समाप्त होने तक की स्थिति में पैंसेजर ट्रेनें खचाखच भरी रहती हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा महिला यात्रियों व बच्चों के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। मजदूर अपने साथ बोरियों में खाने पीने की सामग्री लेकर चलते हैं, जिससे बाथरूम व ट्रेन के गलियारों में कदम रखना भी मुश्किल भरा होता है।
अप डाउनर्स को होती है
कटनी से बीना स्टेशन के बीच की स्टेशन रीठी, बकलेटा, सलैया, रीठी, बकलेटा, सलैया, सगौनी, घटेरा, बांदकपुर, दमोह असलाना, पथरिया, गनेशगंज, मकरोनिया, सागर, खुरई से डेली अपडाउनर्स के लिए परेशानी होती है। सागर व दमोह के यात्री तो भीड़ देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर लेते हैं, लेकिन जिन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है, वहां के अपडाउनर्स के लिए करीब दो माह तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिनमें कर्मचारी, व्यापारी, बाजार हाट करने वाले ग्रामीण, स्कूल, कॉलेज व कोचिंग करने वाले छात्र शामिल हैं।
वर्जन
अभी पैंसेजर ट्रेनों में भीड़ चल रही है, गेट को जाम करने वाले यात्रियों को समझाइश दी जाती है। आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिससे दमोह स्टेशन से चढऩे वाले यात्रियों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो।
अनिल सिंह, थाना प्रभारी आरपीएफ दमोह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो