scriptVIDEO : बिजली ठीक करने गए युवक की करंट से मौत, परिजनों ने हाइवे पर किया जाम | Death of a young man who went to fix electricity in dabra | Patrika News

VIDEO : बिजली ठीक करने गए युवक की करंट से मौत, परिजनों ने हाइवे पर किया जाम

locationडबराPublished: Aug 20, 2018 12:55:41 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

बिजली ठीक करने गए युवक की करंट से मौत, परिजनों ने हाइवे पर किया जाम

बिजली ठीक करने गए युवक की करंट से मौत, परिजनों ने हाइवे पर किया जाम

बिजली ठीक करने गए युवक की करंट से मौत, परिजनों ने हाइवे पर किया जाम

डबरा । सरनागत गांव में एक खेत पर लगे बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय एक युवक (मजदूर) को रविवार की सुबह करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन ने बताया कि सुबह गांव में रहने वाला भगवती शर्मा अपने साथ उसे काम पर ले गया था। जैसे ही वह पोल पर चढ़ा उसे करंट लग गया। परिजनों ने भगवती शर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर ग्वालियर झांसी हाइवे एनएच -७५ रामगढ़ पुल पर जाम लगा दिया। जाम लगाने वाले 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

VIDEO : दिनदहाड़े घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरफ्तार, नगदी सहित ढाई लाख के जेवर बरामद

करंट लगने की घटना पिछोर थाना क्षेत्र की है। सोबरन सिंह (२०) पुत्र रामसिंह जाटव की बिजली पोल पर चढऩे के दौरान११ केवी तार के करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजन परमानंद और अजीत ने बताया कि भगवती शर्मा उनके घर पर आया था और सोबरन को अपने साथ काम कराने के लिए ले गया। खेत पर लगे बिजली पोल पर तार सही करने के दौरान करंट आ गया और जिससे सोबरन की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि भगवती शर्मा ने करंट लगने की भी सूचना नहीं दी और सीधे सोबरन को लेकर डबरा सिविल अस्पताल पहुंच गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

MP के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट

लगाया जाम

मृतक के भाई अजीत ने बताया कि बाद में जब उन्हें सूचना मिली कि सोबरन की करंट से मौत हो गई तब आक्रोशित होकर परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग थी कि भगवती शर्मा पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए इसी मांग को लेकर जाम लगाया गया। सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी राकेश गुप्ता, तहसीलदार दीपक शुक्ला, राजस्व अमले के साथ पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया। विधायक इमरती देवी भी मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटे तक जाम लगा और इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर, पिछोर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

झाड़ियों से आ रही थी रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो बंद बोरे में थी नवजात बच्ची

रामगढ़ पुल पर खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाया गया था सूचना पर पहुंचकर समझाइश दी गई और आश्वासन दिया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर वे माने और जाम को खुलवाया गया।
राकेश गुप्ता प्रभारी सिटी थाना डबरा
यह भी पढ़ें

VIDEO : खड़े ट्रक में लगी आग, 10 हजार रुपए व दवाएं जलीं

सरनागत गांव में खेत पर लगे विद्युत पोल पर बिजली ठीक करने चढ़े युवक की करंट से हुई मौत के बाद हाइवे जाम करते परिजन। (नीचे) जाम के बाद हाइवे पर लगी वाहनों की कतार।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो