scriptग्वालियर मुरार स्थित हुरावली ग्राम की सडक को लेकर लोग उतरे सडको पर किया चक्काजाम | Patrika News
डबरा

ग्वालियर मुरार स्थित हुरावली ग्राम की सडक को लेकर लोग उतरे सडको पर किया चक्काजाम

5 Photos
5 years ago
1/5

ग्वालियर क्ई बर्षो से हुरावली रोड का लिर्णोद्यार न हाने की वजह से सडक इतनी खराब हो चुकी है की आम जन का निकलना तक दूभर हो गया है गहरे गडडे होने की वजह से एक किलो. मीटर की सडक को पार करने मे ही बहुत देर लग जाती है।हुरावली सड़क को लेकर जनता सड़कों पर मौके पर आर्मी अधिकारियों सहित एसडीएम जेपी सिंह एवं नगर निगम का अमला पहुंचा विवाद यह था कि रात्रि में रोड को खुद कर बंद कर दिया गया था जो आज जनता का आक्रोश देखने को मिला इस बीच प्रशासन द्वारा आर्मी अफसरों को भी बुलाया गया और सड़क को दिखाया स्थिति बहुत खराब है इसलिए इस रोड का बन्ना अति आवश्यक है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल भी मौके पर उपस्थित हुए और पूर्व पार्षद वीरेंद्र सिंह लल्ला भूरे सिंह यादव शैलेंद्र सिंह यादव राहुल गुर्जर राजवीर यादव संतोष यादव कल्याण सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

2/5

ग्वालियर क्ई बर्षो से हुरावली रोड का लिर्णोद्यार न हाने की वजह से सडक इतनी खराब हो चुकी है की आम जन का निकलना तक दूभर हो गया है गहरे गडडे होने की वजह से एक किलो. मीटर की सडक को पार करने मे ही बहुत देर लग जाती है।हुरावली सड़क को लेकर जनता सड़कों पर मौके पर आर्मी अधिकारियों सहित एसडीएम जेपी सिंह एवं नगर निगम का अमला पहुंचा विवाद यह था कि रात्रि में रोड को खुद कर बंद कर दिया गया था जो आज जनता का आक्रोश देखने को मिला इस बीच प्रशासन द्वारा आर्मी अफसरों को भी बुलाया गया और सड़क को दिखाया स्थिति बहुत खराब है इसलिए इस रोड का बन्ना अति आवश्यक है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल भी मौके पर उपस्थित हुए और पूर्व पार्षद वीरेंद्र सिंह लल्ला भूरे सिंह यादव शैलेंद्र सिंह यादव राहुल गुर्जर राजवीर यादव संतोष यादव कल्याण सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

3/5

ग्वालियर क्ई बर्षो से हुरावली रोड का लिर्णोद्यार न हाने की वजह से सडक इतनी खराब हो चुकी है की आम जन का निकलना तक दूभर हो गया है गहरे गडडे होने की वजह से एक किलो. मीटर की सडक को पार करने मे ही बहुत देर लग जाती है।हुरावली सड़क को लेकर जनता सड़कों पर मौके पर आर्मी अधिकारियों सहित एसडीएम जेपी सिंह एवं नगर निगम का अमला पहुंचा विवाद यह था कि रात्रि में रोड को खुद कर बंद कर दिया गया था जो आज जनता का आक्रोश देखने को मिला इस बीच प्रशासन द्वारा आर्मी अफसरों को भी बुलाया गया और सड़क को दिखाया स्थिति बहुत खराब है इसलिए इस रोड का बन्ना अति आवश्यक है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल भी मौके पर उपस्थित हुए और पूर्व पार्षद वीरेंद्र सिंह लल्ला भूरे सिंह यादव शैलेंद्र सिंह यादव राहुल गुर्जर राजवीर यादव संतोष यादव कल्याण सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

4/5

ग्वालियर क्ई बर्षो से हुरावली रोड का लिर्णोद्यार न हाने की वजह से सडक इतनी खराब हो चुकी है की आम जन का निकलना तक दूभर हो गया है गहरे गडडे होने की वजह से एक किलो. मीटर की सडक को पार करने मे ही बहुत देर लग जाती है।हुरावली सड़क को लेकर जनता सड़कों पर मौके पर आर्मी अधिकारियों सहित एसडीएम जेपी सिंह एवं नगर निगम का अमला पहुंचा विवाद यह था कि रात्रि में रोड को खुद कर बंद कर दिया गया था जो आज जनता का आक्रोश देखने को मिला इस बीच प्रशासन द्वारा आर्मी अफसरों को भी बुलाया गया और सड़क को दिखाया स्थिति बहुत खराब है इसलिए इस रोड का बन्ना अति आवश्यक है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल भी मौके पर उपस्थित हुए और पूर्व पार्षद वीरेंद्र सिंह लल्ला भूरे सिंह यादव शैलेंद्र सिंह यादव राहुल गुर्जर राजवीर यादव संतोष यादव कल्याण सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

5/5

ग्वालियर क्ई बर्षो से हुरावली रोड का लिर्णोद्यार न हाने की वजह से सडक इतनी खराब हो चुकी है की आम जन का निकलना तक दूभर हो गया है गहरे गडडे होने की वजह से एक किलो. मीटर की सडक को पार करने मे ही बहुत देर लग जाती है।हुरावली सड़क को लेकर जनता सड़कों पर मौके पर आर्मी अधिकारियों सहित एसडीएम जेपी सिंह एवं नगर निगम का अमला पहुंचा विवाद यह था कि रात्रि में रोड को खुद कर बंद कर दिया गया था जो आज जनता का आक्रोश देखने को मिला इस बीच प्रशासन द्वारा आर्मी अफसरों को भी बुलाया गया और सड़क को दिखाया स्थिति बहुत खराब है इसलिए इस रोड का बन्ना अति आवश्यक है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल भी मौके पर उपस्थित हुए और पूर्व पार्षद वीरेंद्र सिंह लल्ला भूरे सिंह यादव शैलेंद्र सिंह यादव राहुल गुर्जर राजवीर यादव संतोष यादव कल्याण सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.