scriptपटना: ट्रेनी कांस्टेबल की मौत के बाद उपद्रव, अनुशासनहीनता के आरोप में 175 सिपाही बर्खास्त और 23 निलंबित | Patna: 175 Constable sacked for allegations of indiscipline | Patrika News
क्राइम

पटना: ट्रेनी कांस्टेबल की मौत के बाद उपद्रव, अनुशासनहीनता के आरोप में 175 सिपाही बर्खास्त और 23 निलंबित

पटना पुलिस लाइन में एक प्रशिक्षु कांस्टेबल की मौत के बाद उपद्रव पर उतरे पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 167 प्रशिक्षु कांस्टेबलों सहित 175 कांस्टेबलों को बर्खास्त कर दिया गया।

Nov 05, 2018 / 11:18 am

Mohit sharma

news

पटना: ट्रेनी कांस्टेबल की मौत के बाद उपद्रव, अनुशासनहीनता के आरोप में 175 कांस्टेबल बर्खास्त

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 175 सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है। पटना पुलिस लाइन में एक प्रशिक्षु कांस्टेबल की मौत के बाद उपद्रव पर उतरे पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 167 प्रशिक्षु कांस्टेबलों सहित 175 कांस्टेबलों को बर्खास्त किया है। पटना के पुलिस महानिरीक्षक एऩ एच़ खान ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर 167 प्रशिक्षु कांस्टेबल और आठ सिपाही बर्खास्त किए गए हैं। उपद्रव मामले में अभी कई पहलुओं पर छानबीन जारी है। दो से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

दिल्ली: जंगपुरा में कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इसके अलावा 27 हवलदारों को भी निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं 93 ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें पटना प्रक्षेत्र से स्थनांतरित करने की बात कही गई है, जो वर्षो से पटना प्रक्षेत्र में पदस्थापित हैं। इसमें 20 से ज्यादा पुलिस अधिकारी बताए जा रहे हैं। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने सोमवार को बताया कि रविवार देर शाम की गई यह कार्रवाई अनुशासनहीनता के आरोप में उठाया गया कदम है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में हुआ उपद्रव कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं था।

तेज प्रताप-ऐश्वर्या विवाद से अलग हुए तेजस्वी, राजनीतिक करियर पर लगा रहे पूरा ध्यान

उन्होंने कहा कि अभी भी जांच जारी है तथा और कई लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वाले प्रशिक्षु पुलिसकर्मियो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है। उल्लेखनीय है कि दो नवंबर को सीवान की रहने वाली प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल सविता कुमारी पाठक की मौत के बाद सिपाहियों ने पुलिस लाइन में उपद्रव किया था। कई पुलिस अधिकारियों को पीटा गया था तथा कई सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस दौरान पर सड़क पर आम लोगों को भी निशाना बनाया गया था।

Home / Crime / पटना: ट्रेनी कांस्टेबल की मौत के बाद उपद्रव, अनुशासनहीनता के आरोप में 175 सिपाही बर्खास्त और 23 निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो