scriptनन दुष्कर्म केस: बिशप मुलक्कल के साथ दूसरे दिन भी पूछताछ, कोच्चि में 13 दिनों से प्रदर्शन | Nun-rape case: Inquiries with Bishop Mulakkal for second day | Patrika News

नन दुष्कर्म केस: बिशप मुलक्कल के साथ दूसरे दिन भी पूछताछ, कोच्चि में 13 दिनों से प्रदर्शन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2018 02:20:13 pm

Submitted by:

Mohit sharma

केरल में नन के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गुरुवार को दूसरे दिन भी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से पूछताछ की।

news

नन दुष्कर्म केस: बिशप मुलक्कल के साथ दूसरे दिन भी पूछताछ जारी, कोच्चि में 13 दिनों प्रदर्शन

नई दिल्ली। केरल में नन के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गुरुवार को दूसरे दिन भी बिशप फ्रैंको मुलक्कल से पूछताछ की। इससे पहले बुधवार को जालंधर में रोमन कैथोलिक डिओसिस के बिशप को क्राइम ब्रांच के आॅफिस में लाया गया था, जहां पर उनके साथ लगभग सात घंटे तक पूछताछ हुई थी। उन्हें गुरुवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान यदि बिशप के बयानों में किसी तरह का कोई विरोधाभास नजर आता है तो पुलिस उनको हिरासत में ले सकती है। हालांकि केरल हाईकोर्ट ने बिशप की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें जिसमें उन्होंने जमानत याचिका पर सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी।

बच्ची से दरिंदगी केस में जज की कड़ी टिप्पणी, कानून से बंधे हैं हाथ नहीं तो सुनाता फांसी की सजा

बिशप की गिरफ्तारी की मांग

बिशप मुलक्कल अपने वकील और कुछ पादरियों के साथ गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे अपराध शाखा के ऑफिस पहुंचे थे। बिशप की गिरफ्तारी की मांग बढ़ती जा रही है और कोच्चि में पिछले 13 दिनों से नन विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। आपको बता दें कि केरल हाईकोर्ट को बिशप फ्रैंको मुलक्कल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तारीख निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार से एक हलफनामा दाखिल करने के लिए भी कहा है

स्वामी नित्यानंद का दावा, बनाएंगे ऐसी गाय बनाऊंगा जो करेगी तमिल और संस्कृत में बात

 

https://twitter.com/ANI/status/1042695687064842245?ref_src=twsrc%5Etfw

कोच्चि के आईजी कार्यालय में की बैठक

बिशप ने कोच्चि के एक आलीशान होटल में रात बिताई थी। वहीं, बुधवार की ही तरह पूछताछ से पहले पुलिस महानिरीक्षक विजय साखरे, कोट्टयम के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और पुलिस उपाधीक्षक के. सुभाष ने कोच्चि के आईजी कार्यालय में बैठक की। केरल उच्च न्यायालय 25 सितंबर को बिशप की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया। केरल की एक नन ने मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो