scriptलड़की के परिवारवालों ने बेटी और उसके पति को उतारा मौत के घाट, गैर-बिरादरी में की थी शादी | Karnataka couple Killed By Girl Family bodies Found from Cauvery River | Patrika News

लड़की के परिवारवालों ने बेटी और उसके पति को उतारा मौत के घाट, गैर-बिरादरी में की थी शादी

Published: Nov 17, 2018 08:15:40 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

लड़की के परिवारवालों ने दोनों की हत्या कर फेंक दिया था कावेरी नदी में

Honour Killing

Honour Killing

बेंगलुरु। कर्नाटक के धर्मपुरी से ‘ऑनर किलिंग’ का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कपल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने लड़का और लड़की की लाश को कावेरी नदी से बरामद किया है। हत्या का शक लड़की के परिवारवालों की तरफ जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दलित समुदाय के लड़के ने किसी ऊंची जाति की लड़की से शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि इस शादी से लड़की के परिवारवाले खुश नहीं थे।

लड़के के परिवारवालों ने की दोनों की हत्या

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, ये घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है। मामला उस वक्त सामने आया, जब लड़की के परिवार से तीन लोगों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोलागिरी के वेंकटेश पुरम का रहने वाला नंदीश (25) पेशे से पेंटर है, जहां वो काम करता है, वहीं उसकी मुलाकात इलाके की ही रहने वाली स्वाती से हुई। दोनों में पहले दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

नंदीश के भाई ने पुलिस में दर्ज कराई थी लापता होने की रिपोर्ट

कुछ दिन पहले ही नंदीश के भाई शंकर ने उसके लापता होने की शिकायत होसूर पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने नंदीश की तलाश शुरू की। जांच में जुटी पुलिस ने तीन दिन पहले ही नंदीश की बॉडी कावेरी नदी से बरामद की। नंदीश के भाई ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वो उनके घर गया था, लेकिन दोनों घर पर नहीं थे, दोनों को फोन किया तो मोबाइल भी बंद था। शंकर ने पूरे एक दिन तक उनके घर के बाहर इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद शंकर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पिता ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म

पुलिस की जांच के दौरान स्वाती के पिता श्रीनिवास ने ये कबूल किया है कि परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उन्होंने नंदीश और स्वाती की हत्या कर दी और उसके बाद शव को कावेरी नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर श्रीनिवास समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो