scriptPulwama Attack: 24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला, आतंकियों ने पुलिस थाने पर फेंका ग्रेनेड | jammu kashmir grenade attack on Pulwama police station | Patrika News

Pulwama Attack: 24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला, आतंकियों ने पुलिस थाने पर फेंका ग्रेनेड

locationनई दिल्लीPublished: Jun 18, 2019 08:54:26 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

Pulwama में थाने पर आतंकी हमला
5 नागरिक घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू

pulwama Terror attack

Pulwama: पुलिस थाने पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, पांच नागरिक घायल

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार बड़ा आतंकी हमला हुआ है। दहशतगर्दों ने इसबार पुलिस थाने को निशाना बनाया है। आतंकियों ने थाने पर ग्रेनेड फेंक वारदात को अंजामा दिया। pulwama attack में पांच स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें दो की हालात नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

ममता बनर्जी को फिर झटका, TMC के एक विधायक और 12 पार्षद BJP में शामिल

तलाशी अभियान शुरू

जानकारी के मुताबिक आतंकी ने ग्रेनेड से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना चाह रहे थे, लेकिन वे पुलिस थाने के बाहर ही फट गया। जिसकी चपेट में कई नागरिक आ गए। पुलिस ने तुरंत सभी जख्मी लोगों को अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें

मोदी सरकार 2.0 का भ्रष्टाचार पर दूसरा वार, 15 वरिष्ठ अधिकारियों को किया जबरन रिटायर

https://twitter.com/ANI/status/1140977593446879233?ref_src=twsrc%5Etfw

मारा गया पुलवामा का गुनहगार

मंगलवार की सुबह ही अनंतनाग जिले में Jaish-e-Mohammed का आतंकवादी सज्जाद अहमद भट समेत एक अन्य आतंकी मारे गए हैं। भट की ही कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF काफिले को निशाना बनाने के लिए किया गया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें

Parliament Session 1st day पर छाए सेलिब्रिटीज, खूब हुई फोटोग्राफी

सोमवार को भी सेना के काफिले पर हुआ था हमला

वहीं एक दिन पहले यानि सोमवार को पुलवामा में आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाया था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पुलवामा के अरिहल में सोमवार को 44 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती वाहन पर क्षेत्र से गुजरते वक्त एक आईईडी से लदे वाहन से हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि इसमें सभी जवान सुरक्षित हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो