scriptIPL में सट्टेबाजी करते पकड़े गए पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार आरोठे, फोन और गाड़ियां जब्त | Former Indian Women Cricket Team Coach arrested in IPL betting | Patrika News

IPL में सट्टेबाजी करते पकड़े गए पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार आरोठे, फोन और गाड़ियां जब्त

locationनई दिल्लीPublished: Apr 03, 2019 12:31:12 am

Submitted by:

Shivani Singh

तुषार आरोठे के साथ 18 अन्य व्यक्ति भी छापेमारी में गिरफ्तार
एक कैफे में चल रहा था सट्टेबाजी का धंधा
IPL के शुरू होने के साथ ही हर साल जारी होता सट्टेबाजी का दौर

Tushar Arothe

IPL में सट्टेबाजी करते पकड़ा गया पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच, फोन और गाड़ियां जब्त

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार आरोठे को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) सट्टेबाजी के मामले में पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी जेसीएस जडेजा ने बताया कि तुषार अरोठे के साथ 18 अन्य व्यक्तियों को भी छापेमारी में एक कैफे से पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से कई फोन और गाड़ियां जब्त की हैं।

यह भी पढ़ें

जन आवाज घोषणा पत्र जारी, राहुल गांधी ने कहा- हम निभाएंगे वादे

 

https://twitter.com/ANI/status/1113084832005816320?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि 23 मार्च से आईपीएल शुरू हो चुका है। आईपीएल के शुरू होने के साथ ही हर साल की तरह इस बार भी सट्टेबाजी का दौर जारी है। वहीं, आज पुलिस ने झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से आइपीएल मैच में सट्टेबाजी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों को थाने में रखा गया है।

इस तरह लगता है सट्टा…

आईपीएल मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम का रेट जारी किया जाता है। इस दौरान हर गेंद से लेकर टीम की जीत तक भाव चढ़ते-उतरते रहते हैं। मैच में सट्टा लगाने वाले अपनी मनपसंद टीम पर भाव के हिसाब से पैसे लगाते हैं। वहीं, अगर टीम जीत जाती है तो भाव के हिसाब से पैसे मिलते हैं और टीम हार जाती है तो एजेंट को वो पैसे देने पड़ते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो