scriptबुराड़ी केसः 13 महीने बाद घर से मिले 13 रजिस्टरों ने खोले बड़े राज | Delhi Burari Case Big Reveal after 13 Month by Hand writing expert | Patrika News

बुराड़ी केसः 13 महीने बाद घर से मिले 13 रजिस्टरों ने खोले बड़े राज

locationनई दिल्लीPublished: Aug 17, 2019 03:32:47 pm

Delhi Burari Case में हुआ सबसे बड़ा खुलासा
13 महीने बाद 13 रजिस्टर ने उगले कई राज
हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने दी अहम जानकारी

crime
नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर के 11 लोगों की फांसी पर झूलती लाशों के मामले ने एक साल पहले पूरे देश को हिला कर रखा दिया है। खास बात यह है कि अब मामले में करीब 13 महीने बाद बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा किया है हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने।
जी हां हैंड राइटिंग एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 11 लोगों की सामूहिक आत्महत्या मामले में मौके से जो रजिस्टर बरामद किया गया था। उस रजिस्टर को चूड़ावत परिवार ने ही लिखा था।
आपको बता दें कि दिल्ली बुराड़ी में हुए इस सामूहिक खुदकुशी के मामले में पुलिस को उस घर से 13 अलग-अलग रजिस्टर मिले थे। इन रजिस्टर में परिवार के लोगों ने कई ऐसी बातें लिखी थीं, जिनके सामने आने पर हर कोई हैरान रह गया था।
दिल्ली के बुराड़ी इलाके का चूड़ावत परिवार अब भी हर किसी के जहन में ताजा है।

यहां के एक ही परिवार के 11 लोगों ने मोक्ष प्राप्ति के लिए मौत को गले लगा लिया था। खास बात यह है कि 13 महीने बाद घर से मिले 13 रजिस्टरों के राज से पर्दा उठा है।
ये पर्दा उठाया है हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने। इसने करीब 13 महीने बाद ये साफ किया है कि इन रजिस्टरों में जो लिखावट है वो परिवार के लोगों की ही है।

यह भी पता चला है कि ज्यादातर रजिस्टर परिवार के ही 2 बच्चों ने लिखे थे। ललित अपनी बातें बोलकर प्रियंका से रजिस्टर में लिखवाता था।
आपको बता दें कि 30 जून-एक जुलाई,2018 की रात चूड़ावत परिवार के 11 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी।

इसके बाद जो जांच हुई उसमें ये खुलासा हुआ है कि परिवार के 11 लोगों ने आस्था के नाम पर एक साथ खुदकुशी की थी।
इसके बाद बुराड़ी पुलिस ने शुरुआत में यह मामला आईपीसी की धारा 302 (हत्या) में दर्ज किया था।

इसके बाद परिवार के लोगों ने कुछ और आशंका जताई तो दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को जांच सौंप दी गई।
दिल्ली पुलिस अब इस मामले में चूड़ावत परिवार के लोगों के मोबाइलों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो