scriptबच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, विशेषज्ञों ने दी नेत्रदान की जानकारी | Children's Awareness Rally, Netaradan information given by experts | Patrika News

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, विशेषज्ञों ने दी नेत्रदान की जानकारी

locationमुंगेलीPublished: Sep 11, 2018 06:18:30 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

33वां राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया गया

Mungeli

बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, विशेषज्ञों ने दी नेत्रदान की जानकारी

पथरिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएल घृतलहरे एवं जिला अंधत्व नोडल अधिकारी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सीपी आग्रे व बीमओ डॉ. एआर बंजारे के मार्गदर्शन में 33वां राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा कार्यक्रम 25 अगस्त 2018 से 8 सितम्बर 2018 तक चलाया गया।
उक्त कार्यक्रम के तहत शासकीय उमा कन्या शाला पथरिया से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में नेत्रदान पखवाड़ा का समापन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एआर बंजारे के द्वारा किया गया। इस दौरान शाला के बच्चों व शिक्षकों को नेत्रदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे देश में आंखों की बीमारियों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण अंधत्वपन ग्रसित होने वालो की संख्या अधिक है। हमारे देश में करीब 12 लाख एवं प्रदेश में लगभग 20 हजार ऐसे व्यक्ति है, जिनका अंधापन केवल कार्निया की बीमारियों के कारण है। यदि उनको नेत्रदान से कार्निया उपलब्ध हो जाए तो उनकी आंखों की रोशनी वापस आ सकती है। नेत्रदान करने के इच्छुक व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में आकर नेत्रदान करने के लिए अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इस दौरान नेत्रसहायक अधिकारी डिलेश्वर प्रसाद भास्कर, रोशन प्रजापति, शरीक हसन हैदरी, संध्या यादव, चन्दप्रकाश मिरी व अरविन्द अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
खाताधारकों को किया गया सम्मानित-करगीरोडकोटाञ्चपत्रिका. सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के जोनल मैनेजर मुकुल दंडीगे शनिवार को कोटा ब्रांच पहुंचे। उन्होंने ग्राहको की समस्याएं सुनी और उन्हें समस्या का निराकरण करने का आश्वासन देते हुए सम्मानित किया।
सेंट्रल बैंक रायपुर से आए जोनल मैनेजर को बताया गया कि जमा भुगतान का एक ही काउंटर होने से हमेशा लंबी लाइंन लगी रहती है। पास बुक प्रिंटर खराब रहता है और जनरेटर की सुविधा नहीं है। वहीं लिंक फेल रहने समस्या हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा अन्य समस्याओ से भी उन्हें अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। ग्राहकों ने भीड को देखते हुए इलेक्ट्रानिक टोकन सिस्टम चालू करने का सुझाव दिय। अगामी 17 सितंबर को बैंक के यहां पचास वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस पर कुछ व्यापारियों ने स्केल थ्री बांच को फोर करने की अपनी बात रखी। इस दौरान ब्रांच मैनेजर मनीष कौशल मिंज, नवल किशोर तुलस्यान, विक्की अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, संदीप अग्रहरि, अजय अग्रवाल, सूरज गुप्ता, अनिल अग्रवाल, भागवत साहू, राजेश अग्रवाल एवं सेंट्रल बैंक के स्टाफ उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो