scriptवेस्टइंडीज ने आखिरी टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 जीती | WI beat Bangladesh by 50 runs, seal series 2-1 | Patrika News

वेस्टइंडीज ने आखिरी टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 जीती

Published: Dec 22, 2018 08:58:32 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

इविन लुइस (89) के बाद कीमो पॉल (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

WI beat Bangladesh by 50 runs, seal series 2-1

वेस्टइंडीज ने आखिरी टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 जीती

नई दिल्ली । इविन लुइस (89) के बाद कीमो पॉल (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने शनिवार को यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने लुइस की तूफानी पारी की मदद से 19.2 ओवरों में 190 रन बनाए थे। मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 17 ओवरों में 140 रनों पर ढेर हो गई।

लुइस ने 36 गेंदों पर छह चौके और आठ छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 18 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने चार ओवरों में तमिम इकबाल (8) के रुप में गंवाए एक विकेट के नुकसान 62 रना बना लिए थे। यहां से बांग्लादेश की हालत बिगड़ गई और अगले ओवर में उसने सौम्य सरकार (9) तथा शाकिब अल हसन (0) के रूप में दो विकेट खो दिए। मेजबान टीम यहां से वापसी नहीं कर पाई। लिट्टन दास ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। अबु हेदर ने अंत में लड़ते हुए 17 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के मदद से नाबाद 22 रनों की पारी खेली।

विंडीज के लिए कीमो पॉल ने पांच विकेट लिए तो वहीं फाबियान एलेन को दो सफलताएं मिलीं। इससे पहले, लुइस जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि विंडीज का स्कोर 220 के पार जाएगा, लेकिन जैसे ही महामदुल्लाह ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर 122 के कुल स्कोर पर उन्हें बोल्ड किया तब से टीम की रनगति का ग्राफ गिर गया। मध्य क्रम में निकोलस पूरन 24 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन बनाने में सफल रहे। उनके बाद का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। बांग्लादेश के लिए शकिब, मुस्ताफिजुर रहमान और महमदुल्लाह ने तीन-तीन विकेट लिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो