scriptफिंच को पछाड़ते हुए कोहली बने टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज    | Virat Kohli becomes No. 1 T20 batsman in ICC Rankings | Patrika News

फिंच को पछाड़ते हुए कोहली बने टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज   

Published: Mar 29, 2016 05:43:00 pm

कोहली ने आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बल्लेबाज
बन गए है। वहीं गेंदबाजी में नंबर वन की कुर्सी वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री
ने हासिल की है।

Virat Kohli

Virat Kohli

नई दिल्ली। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट का बल्ला वर्ल्ड टी 20 में जमकर बोल रहा है। इसका फायदा उन्हें मंगलवार को आईसीसी के ओर जारी हुई रैंकिंग में मिला है। कोहली ने आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बल्लेबाज बन गए है। वहीं गेंदबाजी में नंबर वन की कुर्सी वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री ने हासिल की है।

विराट ने वर्ल्ड टी 20 के खेले चार मुकाबलों में 184 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से184 रन बनाए हैं। सुपर 10 के मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वर्ल्ड टी 20 पहले कोहली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच से 24 अंक पीछे थे लेकिन ताजा रैंकिंग में वो उनपर 68 अंकों की बढ़त बना चुके हैं। विराट के टी-20 रैंकिंग में 871 प्वॉइंट हैं जबकि एरॉन फिंच 803 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए है।

गेंदबाजी में सैमुअल बद्री के बाद दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर दूसरे स्थान हासिल किया है। अपने पद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आर अश्विन को दो स्थानों का नुकसान हुआ है। अश्विन अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। रवींद्र जडेजा गेंदबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं।

ये है टी-20 क्रिकेट के टॉप-20 बल्लेबाज
1- विराट कोहली (भारत)
2- एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
3- मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
4- फाफ डुप्लेसी (दक्षिण अफ्रीका)
5- एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)
6- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
7- केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)
8- हैमिल्टन मसाक्दजा (जिम्बाब्वे)
9- शहजाद (अफगानिस्तान)
10- शेन वाटसन (ऑस्ट्रेलिया)

ये है टी-20 क्रिकेट के टॉप-20 गेंदबाज
1- सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज)
2- इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)
3- आर अश्विन (भारत)
4- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
5- काइल एबॉट (दक्षिण अफ्रीका)
6- एडम मिल्ने (न्यूजीलैंड)
7- रवींद्र जडेजा (भारत)
8- जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया)
9- मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
10- मिशेल मैक्लिएगन (न्यूजीलैंड)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो