script

आईसीसी ने टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, दोनों के कोहली बने कप्तान

locationनई दिल्लीPublished: Jan 22, 2019 01:23:33 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल पांच शतक लगाए, जबकि वनडे में उनके नाम छह शतक रहे। इस टीम का चयन आईसीसी वोटिंग अकादमी करती है जिसमें पूर्व खिलाड़ियों सहित मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के सदस्य शामिल होते हैं। वनडे टीम में कोहली के अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं टेस्ट में भी कोहली और बुमराह के अलावा ऋषब पंत को जगह मिली है।

आईसीसी ने टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द इयर का ऐलान किया, कोहली कप्तान

आईसीसी ने टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द इयर का ऐलान किया, कोहली कप्तान

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को यहां साल 2018 के लिए पुरुषों की टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द इयर का ऐलान किया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दोनों टीमों का कप्तान बनाया गया है। कोहली ने पिछले साल खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए जबकि 14 वनडे में उन्होंने 133.55 के दमदार औसत से 1,202 रन जड़े। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल पांच शतक लगाए, जबकि वनडे में उनके नाम छह शतक रहे। इस टीम का चयन आईसीसी वोटिंग अकादमी करती है जिसमें पूर्व खिलाड़ियों सहित मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के सदस्य शामिल होते हैं। वनडे टीम में कोहली के अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं टेस्ट में भी कोहली और बुमराह के अलावा ऋषब पंत को जगह मिली है।

कोहली टेस्ट और वनडे दोनों के कप्तान –
विराट कोहली को आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया। आईसीसी मेंस टी20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर एरन फिंच की 172 रनों की पारी के लिए चुना गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में ये पारी खेली थी। आईसीसी मूमेंट ऑफ द ईयर चुना गया है भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत को। भारत ने चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम हुआ। विलियमसन ने मैदान पर अपने व्यवहार से सबका दिल जीता है।

पंत इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर –
ऋषभ पंत को आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। पंत ने 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी ठोकी थी, इंग्लैंड में सेंचुरी ठोकने वाले पंत भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे। स्कॉटलैंड के कैलम मैक्लियॉड को आईसीसी असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। उनकी दो सेंचुरी के दम पर स्कॉटलैंड ने अफगानिस्तान को हराया था। डेविड शेफर्ड ट्रॉफी (आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर) श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को ये अवॉर्ड मिला है। 2012 के बाद ये दूसरा मौका है जब धर्मसेना को ये अवॉर्ड मिला है।

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2018: टॉम लाथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कगीसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान)

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2018: रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरेस्टो (इंग्लैंड), विराट कोहली (कप्तान, भारत), जो रूट (इंग्लैंड), रोस टेलर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत)

ट्रेंडिंग वीडियो