scriptIPL 2024: स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों पर भड़के विराट कोहली, वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा बयान | Virat kohli answers teh critics over strike rate after scoring 70 runs against Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru IPL 2024 match | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों पर भड़के विराट कोहली, वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा बयान

कोहली ने 44 गेंद पर तीन सिक्स और छह चौके की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। अपनी इस पारी के बाद कोहली ने उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

नई दिल्लीApr 28, 2024 / 09:08 pm

Siddharth Rai

Virat Kohli, Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 45वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में आरसीबी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हरा दिया।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे बेंगलुरु ने विल जैक्स के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से एक विकेट खोकर मात्र 16 ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ आरसीबी ने आईपीएल 2024 की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। इस मैच में कोहली ने 44 गेंद पर तीन सिक्स और छह चौके की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। अपनी इस पारी के बाद कोहली ने उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट पर हो रही बातों को लेकर कहा, ‘वे सभी लोग जो मेरे स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं। वे वही लोग हैं जो कहते हैं कि मैं स्पिन तरह से नहीं खेल पाता। मेरे लिए टीम का जीतना ज्यादा महत्व रखता है और शायद पिछले 15 सालों से मैं यही कर रहा हूं। मैंने हर दिन यही किया है और टीम कि जीत के बारे में सोचा है। अगर आप खुद उस स्थिति में नहीं रहे हैं, तो बॉक्स में बैठकर खेल के बारे में बात करना आसान है।’

कोहली ने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में इस बारे में नहीं सोचता। तो, मेरे लिए यह सिर्फ अपना काम करने के बारे में है। लोग खेल को लेकर अपने विचारों और धारणाओं के बारे में बात कर सकते हैं। लेकिन जिन लोगों ने इस खेल को खेला है और इस स्तिथी में रहे हैं वे समझते यहाइन कि क्या हो रहा है और यह अब मेरे लिए अब आम बात की तरह है।’

Home / Sports / Cricket News / IPL 2024: स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों पर भड़के विराट कोहली, वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो