scriptबल्ले से दमदार प्रदर्शन कर ये बल्लेबाज खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजा, यहां देखें पूरी लिस्ट | These batsmen are knocking on doors of Team India by performing strongly with the bat, see complete list here | Patrika News
क्रिकेट

बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर ये बल्लेबाज खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजा, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL-2024 : अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मुरीद किया। जुलाई में भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है।

नई दिल्लीApr 20, 2024 / 11:14 am

Shaitan Prajapat

IPL-2024 : आईपीएल के हर सीजन नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं। इस बार भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी बल्लेबाजी की धमक से धूम मचा रहे हैं। इस लीग के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। इस दौरे पर नए खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता है और ये बल्लेबाज आने वाले वक्त में भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए ताल ठोक रहे हैं।

1) आशुतोष शर्मा, पंजाब

टीम : पंजाब किंग्स
कीमत : 20 लाख रुपए
156 : रन बनाए कुल चार मुकाबलों में
01 : अर्धशतक लगाया, 205.26 का स्ट्राइक रेट
पहली बार आइपीएल में खेल रहे 25 वर्षीय आशुतोष ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में वह आठवें नंबर पर उतरे और 28 गेंदों में 61 रन ठोक दिए। वह सात मैचों में 13 छक्के लगा चुके हैं।

2) शशांक सिंह, पंजाब

टीम : पंजाब किंग्स
कीमत : 20 लाख रुपए
187 : रन सात मैचों में कुल बनाए
01 : अर्धशतक, 179.80 का स्ट्राइक रेट
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले 32 वर्षीय शशांक इस सीजन पंजाब किंग्स टीम से जुड़े और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। निचलेक्रम पर वह पंजाब टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं।

3) रेयान पराग, बल्लेबाज

टीम : राजस्थान रॉयल्स
कीमत : 3.80
318 : रन 7 मैचों में अब तक कुल बनाए
03 : अर्धशतक जड़े, 161.42 स्ट्राइक रेट
असम के 23 वर्षीय बल्लेबाज रेयान पराग इस आइपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। मध्यक्रम में वह राजस्थान टीम के मजबूत स्तंभ बन गए हैं। इसके अलावा, वह पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

4) अभिषेक शर्मा, बल्लेबाज

-टीम : सनराइजर्स हैदराबाद
-कीमत : 6.50 करोड़ रुपए
211 : रन अब तक छह मैचों में ठोके
197 : का स्ट्राइक रेट, एक अर्धशतक जड़ा
हैदराबाद के 24 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शीर्षक्रम के धुरंधर बल्लेबाज हैं। आइपीएल के इस सीजन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके सभी का दिल जीता है। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने दुनिया के कई शीर्ष गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं।

5) अंगकृष रघुवंशी, 18 साल

टीम : कोलकाता नाइटराइडर्स
कीमत : 20 लाख
115 : रन पांच मैचों में कुल बनाए
01 : अर्धशतक, 166.66 स्ट्राइक रेट
पहली बार आइपीएल में शिरकत कर रहे 18 वर्षीय युवा बल्लेबाज अंगकृष ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है। खासतौर पर उनका स्ट्राइक रेट शानदार है और वह बेखौफ रवैये से खेलने के लिए जाने जाते हैं।

Home / Sports / Cricket News / बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर ये बल्लेबाज खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजा, यहां देखें पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो