scriptसब डरते हैं कोहली से, इस समय टीम में कोई नहीं जो उन्हें उनकी गलती बता सके | there is nobody in the team who should tell kohli his mistakes | Patrika News

सब डरते हैं कोहली से, इस समय टीम में कोई नहीं जो उन्हें उनकी गलती बता सके

locationनई दिल्लीPublished: Aug 13, 2018 12:24:31 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और संजय मांजरेकर का कहना है इस वक़्त भारतीय टीम में एक अलग सा माहौल है। मांजरेकर का कहना है के टीम में इस वक़्त ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो विराट कोहली की बात को काट सके और उन्हें उनकी गलती बता सके।

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर दूसरा टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद चारों ओर भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना हो रही है। ऐसे में मैच के दौरान टीवी चैनल द्वारा आयोजित एक्स्ट्रा इनिंग नामक शो में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और संजय मांजरेकर का कहना है इस वक़्त भारतीय टीम में एक अलग सा माहौल है। मांजरेकर का कहना है के टीम में इस वक़्त ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो विराट कोहली की बात को काट सके और उन्हें उनकी गलती बता सके।

गलती बताने वाला कोई नहीं
दरअसल इस मैच में पहली पारी के दौरान विराट ने चेतेश्वर पुजारा को रनआउट करा दिया था। जिसके बाद बारिश के चलते खेल रुक गया था। इस दौरान मांजरेकर से इस रनआउट के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा आप अगर इस रनआउट को गौर से देखेंगे तो समझ आ जाएगा के पुजारा चाह कर भी विराट को मना नहीं कर पाए। टीम में कई फैसले विराट अकेले ही ले लेते हैं और अन्य खिलाड़ियों को इसके बारे में कुछ पता नहीं होता। मांजरेकर की इस बात से दादा ने भी सहमति जताई थी। हर टीम में 4-5 ऐसे खिलाड़ी होते हैं तो कप्‍तान को सलाह देते हैं और उन्‍हें मैदान पर गलतियां करने से रोकते हैं। मौजूदा भारतीय टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं दिखता जो कोहली के गलत फैसले पर रोक-टोक कर सके। कभी-कभार मैदान पर कप्‍तान कुछ फैसले गलत ले लेते हैं ऐसे में उन्‍हें समझाने वाला कोई फील्‍ड पर होना चाहिए।

टीम के लिहाजे से ये ठीक नहीं
टीम में कोहली की दबंगई का मांजरेकर ने एक उदाहरण भी दिया। उन्होंने बताया आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच में जड़ेजा कोहली को आउट कर जश्न मानाने लगे तभी कोहली ने जड़ेजा को पलट कर देखा और जड़ेजा ने जश्न मनाना बंद कर दिया। टीम के माहौल के हिसाब से ये अच्छी बात नहीं है। बता दें कोहली से मतभेद के चलते पूर्व दिग्गज कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो