scriptSRI VS SA: केशव महाराज ने झटके 12 विकेट, बल्लेबाजों ने फेरा पानी- श्रीलंका जीत से 5 विकेट दूर | Patrika News

SRI VS SA: केशव महाराज ने झटके 12 विकेट, बल्लेबाजों ने फेरा पानी- श्रीलंका जीत से 5 विकेट दूर

Published: Jul 22, 2018 09:02:16 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

SRILANKA VS SOUTH AFRICA TEST, दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही श्रीलंका की टीम दूसरा टेस्ट जीतने से मात्र 5 विकेट दूर है।

KESHAV MAHARAJ

SRI VS SA: केशव महाराज ने झटके 12 विकेट, बल्लेबाजों ने फेरा पानी- श्रीलंका जीत से 5 विकेट दूर

नई दिल्ली। श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर दूसरी पारी में पांच विकेट पर 275 रन बनाकर पारी घोषित कर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 490 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया। श्रीलंका के इस विशाल लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्त होने तक 139 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। मेहमान टीम को मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए अभी 351 रन और बनाने हैं जबकि उसके पांच विकेट शेष है। श्रीलंका ने पहली पारी में 338 बनाए थे जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 124 रन पर ढेर हो गई थी।


डी ब्रून बने जीत के बीच दीवार
स्टंप्स के समय थियुनिस डी ब्रून 97 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 45 और टेम्बा बावुमा 17 गेंदों पर एक चौका लगाकर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ब्रून और बावुमा के अलावा डीन एल्गर ने 37, एडेन मार्कराम ने 14, हाशिम अमला ने छह, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सात और केशव महाराज ने खाता खोले बिना आउट हो गए। श्रीलंका की ओर से रंगना हेराथ और अकिला धनंजय दो-दो जबकि दिलरुवान परेरा एक विकेट हासिल कर चुके हैं।


श्रीलंका ने ली थी बड़ी बढ़त
इससे पहले, मेजबान श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने पांच विकेट पर 275 रन बनाकर पारी घोषित कर दी तथा दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 490 रन का लक्ष्य रखा। दिमुथ करुणारत्ने ने सर्वाधिक 85 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 71, दानुष्का गुणातिलाका ने 61 और रोशन सिल्वा ने नाबाद 32 रन बनाए। केशव महाराज को तीन और लुंगी नगिदी को एक विकेट मिला। श्रीलंका पहला टेस्ट मैच 278 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है।


केशव गेंद से हिट बल्ले से फ्लॉप
पहली पारी में केशव ने 41.1 ओवर में 129 रन देकर यह 9 विकेट झटके थे। श्रीलंका में ऐसा करने वाले वह पहले विदेशी गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट इनिंग में 9 विकेट लेने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले 18 खिलाड़ी टेस्ट मैच की एक इनिंग में 9 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने दूसरी इनिंग में 3 और विकेट झटककर मैच में अपने 12 विकेट पूरे किए। यह उनका टेस्ट मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन है। केशव महाराज गेंद से जहां इतने सफल साबित हुए वहीँ उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। उन्होंने 2 पारियों में 5 गेंद खेलकर केवल दो रन बनाए और दोनों बार आउट हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो