scriptसौरव गांगुली की नजर में धोनी सबसे बेहतर भारतीय विकेटकीपर नहीं! | Sourav Ganguly picks Wriddhiman Saha as favourite Indian wicket-keeper | Patrika News

सौरव गांगुली की नजर में धोनी सबसे बेहतर भारतीय विकेटकीपर नहीं!

Published: Nov 12, 2018 10:10:50 am

Submitted by:

Akashdeep Singh

सीनियर स्पोर्ट्स पत्रकार गौतम भट्टाचार्य द्वारा लिखी गई खेल उपन्यास ‘विकी’ के अनावरण के मौके पर सौरव गांगुली ने अपने विचार रखे।

sourav ganguly

सौरव गांगुली की नजर में धोनी सबसे बेहतर भारतीय विकेटकीपर नहीं!

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पिछले पांच-छह वर्षो में देश का सबसे अच्छा विकेटकीपर बताया है। 34 वर्षीय साहा दिसंबर 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के लंबे प्रारूप में भारत की पहली पसंद बने हुए हैं। हलाकि वह चोट के कारण इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

रिहेबिलिटेशन में हैं साहा-
साहा अभी रिहेबिलिटेशन पर हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच इस वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे और वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। उनको ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है। इस वक्त उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत ने ले रखी है।

गांगुली ने साहा को बताया सर्वश्रेष्ठ-
गांगुली ने यहां विकेटकीपर के जीवन पर आधारित खेल उपन्यास विकी के अनावरण से इतर रविवार को कहा, ” कंधे की चोट के कारण वह अभी टीम से बाहर हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वह पिछले पांच-10 वर्षो में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही चोट से उबर जाएंगे।”

साहा का बढ़ाया मनोबल-
गांगुली और साहा यहां एक कार्यक्रम में मौजूद थे। पूर्व कप्तान ने साहा को संदेश देते हुए कहा, “जीवन के प्रति आपका नजरिया बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप इसके लिए प्रतिबद्ध है तो कुछ भी अंसभव नहीं है।” उन्होंने कहा, “चोट हमारे हाथ में नहीं है। विकेटकीपर डाइव लगाते हैं और इस दौरान वे चोटिल भी होते हैं। इससे उबरने में समय लगता है।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो