scriptवर्ल्ड कप 2019: सरफराज अहमद ने उबासी वाली फोटो पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने कोई पाप कर दिया क्या | Sarfaraz Ahmed Reaction on His photo Yawning Photo | Patrika News

वर्ल्ड कप 2019: सरफराज अहमद ने उबासी वाली फोटो पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने कोई पाप कर दिया क्या

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2019 12:38:03 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान सरफराज अहमद ने मैदान पर ली थी उबासी। हार के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो

Sarfraz Ahmed

लंदन। वर्ल्ड कप 2019 ( World Cup 2019 ) में बीते 16 जून को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद मैदान पर उबासी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। सरफराज अहमद की वो फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई। भारत के हाथों पाकिस्तान की हुई शर्मनाक हार के बाद सरफराज अहमद को इस फोटो के जरिए खूब ट्रोल किया जा रहा था। पहली बार सरफराज ने अपनी इस तस्वीर को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि ये एक नॉर्मल सी बात थी, इसको इतना तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।

विश्व कप 2019 में रविवार को पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से मात दे दी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए सरफराज अहमद से जब उस तस्वीर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने सिर्फ जमाई (उबासी ली), कोई पाप तो नहीं किया, वैसे भी मैच रुकने के बाद मैंने उबासी ली थी, कई लोगों ने उस पर काफी व्यूज बटोरे हैं और पैसे बनाए हैं, अच्छी बात है, अगर कोई मेरी वजह से किसी को भला हो रहा है।’

 

https://twitter.com/hashtag/CWC19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मॉल में भी सरफराज के साथ हुई थी बदतमीजी

आपको बता दें कि भारत से मिली हार के बाद सरफराज अहमद समेत पूरी पाकिस्तानी टीम को आलोचकों ने जमकर ट्रोल किया था। कई लोगों ने तो इमरान खान से पाकिस्तानी टीम पर कोई एक्शन लेने की बात तक कही थी। इतना ही नहीं सरफराज अहमद के साथ तो मॉल में एक शख्स ने बदतमीजी की थी। वह लंदन के एक मॉल मे अपनी बीवी और बच्चे के साथ घुमने और खाना खाने गए थे। उसी समय एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने उनको अपशब्द कहे और उसका वीडियो बना के वायरल किया था, जिसके बाद उस आलोचक को सोशल साइट्स पर काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि उसने बाद में माफी मांग ली थी।

इसे भी पढ़ें: World Cup 2019: पाकिस्तान की हार पर रो पड़ा पाकिस्तानी फैन, सरफराज की टीम पर ऐसे निकाली भड़ास

सरफराज ने जताई थी नाराजगी

इस घटना को लेकर सरफराज ने भी कहा था कि आप किसी को अपशब्द न कहें, खिलाड़ियों का भी निजी जीवन है, खिलाड़ी मानसिक रूप से प्रभावित होते हैं, ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए। सरफराज ने कहा कि मुझे पता है कि आप किसी को कुछ भी बोलने से रोक नहीं सकते, हमारे प्रशंसक भावुक हैं, जब हम जीतते हैं तो यही लोग हमें उठाते हैं, लेकिन अगर वे हार पर दुखी होते हैं, तो हम भी उनका दुःख महसूस करते हैं, हम इसे और अधिक महसूस करते हैं क्योंकि हम पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो