scriptPAK vs NZ 1st Test: पटेल ने कसी पाक पर नकेल, जीते हुए मैच को शर्मनाक तरीके से हारी पाकिस्तान | Pakistan vs New Zealand 1st Test:Ajaz Patel script historic win for NZ | Patrika News

PAK vs NZ 1st Test: पटेल ने कसी पाक पर नकेल, जीते हुए मैच को शर्मनाक तरीके से हारी पाकिस्तान

Published: Nov 20, 2018 07:30:32 am

Submitted by:

Akashdeep Singh

हर एक गेंद पर रोमांच से सधे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रनों की करीबी मात दी। डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले एजाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ajaz Patel

PAK vs NZ 1st Test: पटेल ने साधी पाक की नकेल, जीते हुए मैच को शर्मनाक तरीके से हारी पाकिस्तान

नई दिल्ली। अबू धाबी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हारा हुआ मैच जीत में बदलकर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान को मैच की आखिरी पारी में जीत के लिए 176 रनों की दरकार थी, जिसे पाने में वह 4 रनों से पीछे रह गई। पाकिस्तान एक समय पर 4 विकेट के नुक्सान पर 130 रन बना चुकी थी। पर इसके बाद कुछ ऐसा घटा कि पाकिस्तान 171 रनों पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए हीरो साबित हुए मुंबई के जन्मे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल। उन्होंने आखिरी पारी में 5 विकेट झटक न्यूजीलैंड को अविश्वसनीय जीत दिलाई।


मैच के आखिरी दिन का हाल-
मैच के चौथे दिन पाकिस्तान ने जब शुरुआत की तब उनका स्कोर 37 रन पर जीरो विकेट था। 176 रनों का लक्ष्य काफी आसान लग रहा था। चौथे दिन पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 40 के स्कोर पर इमाम-उल-हक़(27) के रूप में खोया। यह झटका एजाज पटेल ने ही दिया था। इसके बाद ईश सोढ़ी ने मोहम्मद हाफिज(10) को 44 के स्कोर पर चलता किया। पाकिस्तान को तीसरा झटका 48 के स्कोर पर हरीश सोहेल(4) के रूप में लगा। इसके बाद अजहर अली(65) और असद शफीक(45) ने मिलकर पाक को संभाला। पाकिस्तान को चौथा झटका 130 के स्कोर पर शफीक के रूप में लगा। वैग्नर ने उन्हें चलता किया। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया और पाकिस्तान 171 रनों पर ऑल-आउट हो गया। अजहर अली अंतिम विकेट के रुप में गिरे। वह आखिरी समय तक पाकिस्तान की उम्मीद थे। पाक ने आसान मौका गंवा दिया जिसे न्यूजीलैंड ने लपक लिया।


डेब्यूटेंट एजाज पटेल का शानदार प्रदर्शन-
मुंबई में जन्मे एजाज पटेल का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच था। एजाज ने इस मैच की दूसरी पारी में 59 रन देकर 5 विकेट झटक न्यूजीलैंड की जीत में बड़ा योगदान दिया। साथ ही एजाज ने पहली पारी में 2 विकेट भी झटके थे। डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले एजाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आखिरी पारी में ऐजाज के अलावा नील वैग्नर ने 3 और ईश सोढ़ी ने 2 विकेट झटके।


जीत के करीब था पाक-
तीसरे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान को जीत के लिए 139 रन और बनाने थे जबकि उसके पूरे 10 विकेट बचे थे। तीसरे दिन स्टम्प्स तक इमामुल हक 25 और मोहम्मद हफीज आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 249 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी जिसके बाद पाकिस्तान को 176 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसमे पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 37 रन बना लिए थे। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 153 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 227 रन बनाकर 74 रनों की बढ़त ले ली थी।


न्यूजीलैंड की दूसरी पारी-
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 56 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन उसकी पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 249 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से बीजे वाटलिंग ने 59, हेनरी निकोलस ने 55, जीत रावल ने 46, कप्तान केन विलियम्सन ने 37, रॉस टेलर ने 19 और इश सोढी ने 18 रन बनाए। हेनरी का यह छठा जबकि वाटलिंग का 15वां अर्धशतक है। कीवी टीम 108 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद वाटलिंग और निकोलस ने पांचवें विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। 220 रन पर अपना पांचवां विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने अगले पांच विकेट 29 रन के अंदर गंवा दिए और उसकी पूरी टीम 249 रन पर सिमट गई थी। हसन अली और यासिर शाह ने 5-5 विकेट झटके थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो