scriptPAK vs NZ 5th T20: T20 World Cup से पहले फॉर्म में लौटे बाबर आजम, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली आक्रामक पारी | pak vs nz 5th t20 babar azam smashed fifty against new zealand in lahore pakistan set target of 179 | Patrika News
खेल

PAK vs NZ 5th T20: T20 World Cup से पहले फॉर्म में लौटे बाबर आजम, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली आक्रामक पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने पांचवें टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का लक्ष्य रखा है, जो चौथे टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा था।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 10:06 pm

Vivek Kumar Singh

PAK vs NZ T20 2024
PAK vs NZ 5th T20I Update: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम ने कप्तान बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी और फखर जमान के 43 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। इससे पहले चौथा टी20 मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था और न्यूजीलैंड ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था।

पाक की शुरुआत रही बेहद खराब

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सैम आयूब सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम को उस्मान खान का साथ मिला और उन्होंने 6 ओवर में टीम को 50 के पार पहुंचाया। 81 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा, जब उस्मान खान 31 रन बनाकर आउट हो गए।

बाबर आजम ने खेली 69 रन की पारी

इसके बाद फखर जमान ने बाबर के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। बाबर आजम 15वें ओवर में 44 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। फखर जमान ने 33 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। शादाब खान ने 5 गेंदों में 15 रन बनाकर टीम को 170 के पार पहुंचाया। विलियम ओरॉर्की ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

Home / Sports / PAK vs NZ 5th T20: T20 World Cup से पहले फॉर्म में लौटे बाबर आजम, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली आक्रामक पारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो