script

T20: 38 गेंदों तक चला फिंच का तूफान, टीम ने बनाए 250 रन फिर भी नहीं दर्ज कर सके जीत

Published: Jul 22, 2018 07:31:51 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

एरोन फिंच जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं उन्होंने अपने पिछले चार T20 मैचों में 319 रन बना डाले हैं।

नई दिल्ली। बारिश के कारण केंट और सरे को नेटवेस्ट T20 ब्लास्ट में अपने बीच एक-एक पॉइंट शेयर करना पड़ा लेकिन बारिश से पहले सरे की टीम ने 6 विकेट के नुक्सान पर 250 रनों का विशालकाय टारगेट खड़ा कर दिया था। यह इंग्लिश घरेलु T20 क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा टारगेट था और दुनिया में यह आठवां सबसे बड़ा टारगेट था। एरोन फिंच ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और तूफानी पारी को अंजाम दिया। फिंच पिछले कुछ समय से T20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और जमकर रन बना रहे हैं।


इंग्लिश घरेलु T20 का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
केंट की टीम ने अभी तक खेले गए 4 मैचों में 3 में जीत दर्ज की है, इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए उन्हें शुरू से ही 12.6 की गति से हर ओवर में रन बनाने थे लेकिन बारिश ने उन्हें बचा लिया। पहली इनिंग खत्म होने के तुरंत बाद ही बारिश हो गई। पहले बैटिंग करते हुए मैच की पहली ही गेंद पर सरे के बल्लेबाज ने शानदार चौका लगाया। यह चौका एरोन फिंच ने लगाया था जिसके दम पर एक बार फिर सरे की टीम ने मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया। फिंच ने साथी ओपनर रोरी बर्न्स के साथ 8.6 ओवरों में 120 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद निक मैडिसन और ओली होप की तेज परियों की बदौलत सरे ने T20 क्रिकेट का आठवां सबसे बड़ा और इंग्लिश घरेलु T20 का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लिश T20 घरेलु क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर 4 विकेट के नुक्सान पर 260 रनों का है जोकि यॉर्कशायर ने 2017 में बनाया था।


एरोन फिंच की एक और तूफानी पारी
एरोन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सरे के लिए 38 गेंदों में 83 रन बनाए, उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए। फिंच ने इस मैच में मात्र 19 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए थे। फिंच ने पिछले ही मैच में नाबाद 131 रन बनाए थे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इससे पहले दो मैचों में उन्होंने 58 और 47 रनों की पारी खेली थी। इसी महीने उन्होंने 171 रनों की T20 अंतर्राष्ट्रीय में रिकॉर्ड पारी खेली थी।

ट्रेंडिंग वीडियो