scriptब्रावो ने झटके 3 विकेट, डिविलयर्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी- 40 ओवर में बने 405 रन | Mzansi Super League: AB de Villiers Tshwane Spartans beat Paarl Rocks | Patrika News

ब्रावो ने झटके 3 विकेट, डिविलयर्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी- 40 ओवर में बने 405 रन

Published: Nov 19, 2018 01:05:49 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

Mzansi Super League(MSL) 2018 में एबी डी विलियर्स की टीम तश्वाने स्पारटंस ने अपना पहला मैच जीत लिया है।

AB de Villiers

ब्रावो ने झटके 3 विकेट, डिविलयर्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी- 40 ओवर में बने 405 रन

नई दिल्ली। Mzansi Super League(MSL) 2018 में रविवार को हुए तश्वाने स्पारटंस और पार्ल रॉक्स के बीच मैच में रनों की बारिश हुई। इस मुकाबले के 40 ओवरों में 405 रन बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डी विलियर्स की टीम स्पारटंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुक्सान पर 203 रन बनाए। इन रनों का पीछा करने उतरी पार्ल रॉक्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए और वह यह मैच 1 रन से हार गई। दक्षिण अफ्रीका की इस T20 लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। जिसका पहला मैच 16 नवंबर को खेला गया था।


तश्वाने स्पारटंस की बल्लेबाजी-
स्पारटंस मैच में टॉस नहीं जीत सकी थी और उसे पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए उसे गिहाहन क्लॉएट(80) और थ्युनिस डे ब्रूयेन66) ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 101 रनों की शानदार साझेदारी हुई। पहला विकेट गिरने पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान डी विलियर्स ने 18 गेंदें खेल 4 चौके और 1 सिक्स लगाते हुए 32 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 20 ओवरों की समाप्ति पर स्पारटंस ने 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट झटके।


पार्ल रॉक्स की 1 रन से हार-
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पार्ल रॉक्स को 28 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा और उनके अनुभवी बल्लेबाज माइकल क्लिंगर 14 रन बनाकर 28 रन के स्कोर पर आउट हुए । दूसरे सलामी बल्लेबाज कैमरून डेलपोर्ट दूसरे छोर पर जमे रहे और उन्होंने 43 गेंदें खेल 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनको टीम के दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। वह 137 के स्कोर पर आउट हुए। अंतिम के ओवरों में मंगालीसे मोसेहले ने 8 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पंहुचा दिया पर उनकी टीम मात्र 1 रन से यह मैच गंवा बैठी। जीवन मेंडिस ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट झटके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो