ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे मोहम्मद सिराज, फातेहा पढ़ते वक्त हुए इमोशनल

-ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान मोहम्मद सिराज ने भारत की और से झटके सबसे ज्यादा 13 विकेट।
-ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान नवंबर में अबू का हो गया था इंतकाल। फिर भी वहीं रुककर देश के लिए खेले सिराज।
-मोहम्मद सिराज ने अपने अब्बू मोहम्मद गौस ख्वाब पूरा किया। वो चहाते थे कि उनका बेटा सिराज देश के लिए टेस्ट सीरीज खेले।
नई दिल्ली। अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत में ही टीम इंडिया (Team India) को मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में अहम रोल निभाने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) स्वदेश लौट आए हैं। सबसे दुखद बात है यह कि मोहम्मद सिराज के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया, इस दौरान उनकी मां ने उनका ढाढ़स बढ़ाया और उन्हें देश के लिए कुछ कर गुजरने का हवाला दिया। इस दुखद घड़ी में सिराज ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
23 साल की इस इंटीरियर डिजाइनर के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए ऋषभ पंत, खूबसूरत इतनी की देखते रह जाएंगे
#MohammedSiraj pays tribute to his late father after he returns from success in Australia! pic.twitter.com/JNCuK3G5KF
— Thalapathy rasigan - Mukesh (@mukki_03) January 21, 2021
स्वदेश लौटते ही सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे सिराज
अपने गृह नगर पहुंचते ही मोहम्मद सिराज सीधे अपने पिता मोहम्मद गौस की कब्र पर पहुंचे। यहां पहुंचकर सिराज काफी इमोशनल हो गए। पिता की कब्र पर उन्होंने फातेहा पढ़ा और उन्हें याद किया।
नवंबर में हुआ था इंतकाल
गौरतलब है कि क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के पिता का इंतकाल नवंबर में हुआ था। उस समय सिराज ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे और उनकी मां ने उन्हें रुककर ही देश के लिए कुछ करने को कहा। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया और जनाजे में शामिल नहीं हो सके।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे ऋषभ पंत, कहा - मैं बहुत खुश हूं
किया पिता का ख्वाब पूरा
मोहम्मद सिराज ने अपने अब्बू मोहम्मद गौस का वह ख्वाब पूरा किया जो चाहते थे कि वो अपने मुल्क के लिए टेस्ट सीरीज खेलें। सिराज ने न सिर्फ अपने पिता का सपना पूरा किया, बल्कि अपने प्रदर्शन से हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया।