scriptलोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखे राहुल द्रविड़, फैंस बोले – एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे | Lok Sabha Elections 2024 Rahul Dravid standing in like to Cast Vote In Bengaluru | Patrika News
क्रिकेट

लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखे राहुल द्रविड़, फैंस बोले – एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे

कर्नाटक में भी आज लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है। ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य कोच अपना मत देने पहुंचे। इस दौरान द्रविड़ एक सामान्य नागरिक की तरह कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए दिखाई दिये।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 03:00 pm

Siddharth Rai

Rahul Dravid, Lok Sabha Elections 2024: राहुल द्रविड़, भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसको सुनते ही एक हर किसी के जहां में ‘जेंटलमैन’ शब्द आता है। द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड द्रविड़ सब को अपनी सादगी से इंस्पायर करते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने शुक्रवार को भी किया है।

देश में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। शुक्रवार को दूसरे फेज में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। कर्नाटक में भी आज वोटिंग हो रही है। ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य कोच अपना मत देने पहुंचे। इस दौरान द्रविड़ एक सामान्य नागरिक की तरह कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए दिखाई दिये। द्रविड़ ने बेंगलुरु नॉर्थ के डॉलर कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतज़ार किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनकी यह सादगी देखकर एक बार फिर हर कोई उनका मुरीद हो गया।

इस दौरान द्रविड़ चप्पल और हाफ पैंट में खड़े हुए दिखाई दिये। वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में द्रविड़ ने कहा, ‘सभी को मतदान के लिए जरूर बाहर आना चाहिए, यह वह अवसर है, जो हमें लोकतंत्र से मिला है।’ द्रविड़ ने आगे कहा, ‘पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है, व्यवस्थाएं शानदार हैं। मुझे उम्मीद है कि बेंगलुरु मतदान के मामले में एक रिकॉर्ड बनाएगा। हर कोई सामने आना चाहिए, आपको, मीडिया को जनता को एक संदेश भेजना चाहिए ताकि इस पर पर्याप्त चर्चा हो ताकि वे बड़ी संख्या में सामने आ सकें।’

बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक चुनाव आयोग ने उन्हें ब्रांड एंबेसेडर बनाया था। बावजूद इसके उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया था। वहीं द्रव‍िड़ के अलावा पूर्व क्रिकेटर अन‍िल कुंबले ने भी बेंगलुरु में अपनी पत्नी संग जाकर वोटिंग की। कुंबले ने ट्विटर पर फोटो शेयर की है।

Home / Sports / Cricket News / लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखे राहुल द्रविड़, फैंस बोले – एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो