scriptICC ODI रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, टॉप फाइव में 5 भारतीय क्रिकेटर! | Latest ICC ODI ranking virat kohli on top rohit sharma comes on second | Patrika News
क्रिकेट

ICC ODI रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, टॉप फाइव में 5 भारतीय क्रिकेटर!

एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले भारतीय क्रिकेटरों को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।

नई दिल्लीSep 30, 2018 / 06:31 pm

Prabhanshu Ranjan

icc

ICC ODI रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, टॉप 5 में तीन भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को मात देते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान एशिया की अन्य टीमें भारत को हरा पाने में सफल नहीं हो सकी। निश्चित तौर पर सुपर फोर में अफगानिस्तान के साथ भारत का मुकाबला टाई पर छुटा और फाइनल में भारत को अंतिम गेंद पर जीत मिली। बावजूद इसके पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय क्रिकेटरों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में मिला है।

बल्लेबाजी: टॉप फाइव में तीन भारतीय-

आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाजों को टॉप फाइव में जगह मिली है। अपनी कप्तानी में भारत को सातवीं बार एशियाई क्रिकेट का बादशाह बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। साथ ही एशिया कप के मैन ऑफ द सीरीज रहे शिखर धवन भी पाचवें स्थान पर आ गए हैं। एशिया कप से आराम लेने वाले भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर अब भी बने हुए हैं।

जमकर बोला था रोहित और धवन का बल्ला-

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने संयुक्त अरब अमीरात में हुए एशिया कप में पांच मैचों में 317 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक है। रोहित के जोड़ीदार और एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन भी चार स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन एशिया कप में मैन आफ द टूर्नामेंट रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट के पांच पारियों में दो शतक की मदद से कुल 342 रन बनाए थे। इंग्लैंड के जो रूट तीसरे और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर चौथे नंबर पर है।

गेंदबाजी : टॉप फाइव में दो भारतीय-

गेंदबाजों की सूची में कुलदीप ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। एशिया कप में 10 विकेट लेने वाले कुलदीप तीन स्थानों की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब कुल 700 अंक हो गए हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं।

जडेजा ने लगाई लंबी छलांग-
एशिया कप से लगभग एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टूर्नामेंट में कुल सात विकेट चटकाए थे। जडेजा अब गेंदबाजों की सूची में 14 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 39वें नंबर पर पहुंच गए हैं।


शाकिब को राशिद ने पछाड़ा-
ऑलराउंडरों की सूची में अफगानिस्तान के राशिद ने शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने एशिया कप में 87 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी हासिल किए थे। राशिद अपने इस प्रदर्शन की बदौलत बांगलादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़कर आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

Home / Sports / Cricket News / ICC ODI रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, टॉप फाइव में 5 भारतीय क्रिकेटर!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो