scriptVijay Hazare Tropy: ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तूफानी शतक लगाते हुए झारखंड को दिलाई जीत | Ishan Kishan scored century, Jharkhand defeated Assam in Vijay Hazare | Patrika News

Vijay Hazare Tropy: ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तूफानी शतक लगाते हुए झारखंड को दिलाई जीत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2018 07:18:18 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

पहले विकेट के लिए 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी, चौको-छक्कों की झड़ी लगाते हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने धुंआदार शतक जमाया।

ishan

Vijay Hazare Tropy: ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तूफानी शतक लगाते हुए झारखंड को दिलाई जीत

नई दिल्ली। भारत में युवा क्रिकेटरों की पौध कितनी जबरदस्त है, उसकी बानगी इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में दिख रही है। इस समय देश के अलग-अलग शहरों में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी में अलग-अलग राज्यों की टीमें आमने-सामने है। खेले जा रहे इन मुकाबलों में हररोज एक नहीं कई उदीयमान सितारें अपना जौहर दिखा रहे है। यूं तो आज इस टूर्नामेंट के कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। लेकिन झारखंड और असम के बीच चेन्नई में खेला गया मुकाबला बड़ा यादगार साबित हुआ। इस मुकाबले को झारखंड ने आठ विकेट के अंतर से एकतरफा अंदाज में जीत लिया। झारखंड की ओर से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी शतकीय पारी खेली।

असम ने बनाए 221 रन –
चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। असम की ओर से शिवशंकर राय ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। राय के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज वसिकुर रहमान ने 43 और रोमरियो शर्मा ने 42 रनों की पारी खेली। झारखंड की ओर से इस मैच में शाहबाज नदीम ने तीन, राहुल शुक्ला और उत्कर्ष सिंह ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। एक सफलता वरुण एरोन को हासिल हुई।

झारखंड की बल्लेबाजी का आलम-
222 रनों का पीछा करने उतरी झारखंड टीम की शुरुआत बेहद दमदार रही। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और आनंद सिंह ने पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की। ईशान किशन बेहतरीन शतक बना कर 139 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। किशन के आउट होने के चार रन बाद ही साथी सलामी बल्लेबाज आनंद सिंह 58 रन बना कर चलते बने। हालांकि इसके बाद विराट सिंह ने 15 और सौरभ तिवारी ने 5 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को आठ विकेट के अंतर से टीम को जीत दिला दी। किशन ने इस पारी के दौरान 91 गेंदों का सामना किया। इस पारी में किशन ने 12 चौके और 9 शानदार छक्के भी लगाए।

अपना दावा किया मजबूत-
इस पारी के साथ ही ईशान किशन ने भारतीय चयन समिति के सामने अपना मजबूत दावा पेश किया है। बता दें कि इस समय भारतीय टीम एशिया कप खेल रही है। इसके बाद भारत का सामना वेस्टइंडीज से होना है। जिसके लिए अभी टीम का चयन किया जाना बाकी है। उम्मीद की जा सकती है कि विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम में मौका मिल सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो