scriptSRH vs RCB: कोहली ने फिर खेली धीमी पारी, पाटीदार ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक, सनराइजर्स के सामने 207 का लक्ष्य | ipl 2024 srh vs rcb virat kohli slow inning rajat patidar smashed 20 balls fifty sunrisers hyderabad vs royal challengers bengaluru | Patrika News
खेल

SRH vs RCB: कोहली ने फिर खेली धीमी पारी, पाटीदार ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक, सनराइजर्स के सामने 207 का लक्ष्य

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 41वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 206 रन बनाए हैं।

नई दिल्लीApr 25, 2024 / 11:37 pm

Vivek Kumar Singh

Virat Kohli And Rajat Patidar
IPL 2024, SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 41वें मुकाबले में विराट कोहली ने 43 गेंदों में 51 रन की पारी खेली तो रजत पाटिदार ने 19 गेंद में 50 रन ठोके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतक जमाया तो कैमरन ग्रीन ने 37 और फाफ डुप्लेसी ने 25 रन की पारी खेली। सनराइजर्स की ओर से जयदेव उनादकट ने 3 विकेट हासिल किए तो नटराजन ने दो विकेट चटकाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने धमाकेदार शुरुआत दी लेकिन चौथे ओवर में डुप्लेसी 12 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी सस्ते में निपट गए। रजत पाटीदार और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया। पाटिदार ने मयंक मार्कंडेय के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाया और अगले ओवर में अर्धशतक पूरा किया।
पाटीदार 20 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल थे तो विराट कोहली ने भी 51 रन की पारी खेली। विराट ने 43 गेंदों का सामना किया और 4 चौके, एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। 140 के स्कोर तक दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए। कार्तिक और स्वपनिल सिंह ने 6-6 गेंदों में 11-12 रन बनाकर टीम को 206 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

Home / Sports / SRH vs RCB: कोहली ने फिर खेली धीमी पारी, पाटीदार ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक, सनराइजर्स के सामने 207 का लक्ष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो