scriptLSG vs MI: KL Rahul ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, रफ्तार के सौदागर मयंक यादव की हुई वापसी | ipl 2024 lsg vs mi update lucknow supergiants vs mumbai indians playing 11 mayank yadav hardik pandya rohit sharma | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs MI: KL Rahul ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, रफ्तार के सौदागर मयंक यादव की हुई वापसी

IPL 2024, LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 07:21 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024 LSG vs MI
Lucknow Supergiants vs Mumbai Indians Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 48वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। लखनऊ की टीम 9 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं तो मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर मौजूद है और आज का मैच हारते ही प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
लखनऊ के रफ्तार के सौदागर मयक यादव की वापसी हो गई है। इस गेंदबाज ने अब तक अपनी रफ्तार से दुनिया के दिग्गजों को काफी प्रभावित किया है लेकिन वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके। केएल राहुल ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है और पहले बल्लेबाजों को दबाव में रखना चाहते हैं और लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। मयंक वापस आ गए हैं, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है, उनका प्रभाव बहुत बड़ा है।’
मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट सब्सटीट्यूशन: नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर और शम्स मुलानी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स के इम्पैक्ट सब्सटीट्यूशन: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह और प्रेरक मांकड़।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और मयंक यादव।

Hindi News/ Sports / Cricket News / LSG vs MI: KL Rahul ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, रफ्तार के सौदागर मयंक यादव की हुई वापसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो