scriptGT vs RCB: अहमदाबाद में आज बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या गेंदबाज काटेंगे गदर, पढ़ें पिच रिपोर्ट | ipl 2024 gt vs rcb 45th match narendra modi stadium ahmedabad pitch report | Patrika News
क्रिकेट

GT vs RCB: अहमदाबाद में आज बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या गेंदबाज काटेंगे गदर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

GT vs RCB Pitch Report: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला खेला जाना है। इस अहम मैच से पहले जान लीजिये पिच रिपोर्ट।

नई दिल्लीApr 28, 2024 / 10:06 am

lokesh verma

GT vs RCB Pitch Report: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधा घंटे पहले टॉस के साथ दोनों टीमें अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी जहां 9 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें स्‍थान पर है। ऐसे में टीम आज जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं, आरसीबी 9 में से 2 जीतकर 4 अंकों के साथ आखिरी स्‍थान पर है। प्‍लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी आरसीबी के पास खोने को कुछ नहीं है। उम्‍मीद है कि आज दोनों के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिलेगी। इस अहम मैच से पहले जान लीजिये पिच रिपोर्ट।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती रही है। यहां पेसर्स के लिए पेस और बाउंस भी होगा और आउटफील्ड भी काफी तेज होगा। एक लाख से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के विकेट पर स्पिनर्स को बहुत ज्‍यादा मदद नहीं मिलेगी। यहां अन्‍य स्‍टेडियम के मुकाबले बाउंड्री थोड़ी बड़ी है। इसलिए उतने ज्‍यादा छक्के देखने को नहीं मिलेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्‍क्‍वाड

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार।

गुजरात टाइटंस का फुल स्‍क्‍वाड

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्‍तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, केन विलियमसन, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा।

Home / Sports / Cricket News / GT vs RCB: अहमदाबाद में आज बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या गेंदबाज काटेंगे गदर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो