scriptभारत ने छठी बार एशिया कप पर किया कब्जा, श्रीलंका को 144 रनों से हराया | india win asia cup 2018, ind vs sri , sixth title of india | Patrika News

भारत ने छठी बार एशिया कप पर किया कब्जा, श्रीलंका को 144 रनों से हराया

locationनई दिल्लीPublished: Oct 07, 2018 07:33:53 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

भारत ने रविवार को श्रीलंका को 144 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

india win asia cup 2018, ind vs sri , sixth title of india

भारत ने छठी बार एशिया कप पर किया कब्जा, श्रीलंका को 144 रनों से हराया

नई दिल्ली । भारत ने एक तर्फे मुकाबले में श्रीलंका को हारते हुए एशिया कप पर कब्ज़ा कजर लिया ।यशस्वी जायसवाल के 85 रनों के बाद हर्ष त्यागी (38/6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को श्रीलंका को 144 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने छठी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता है।

भारत ने बनाया मजबूत स्कोर
भारत ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 38.4 ओवर में 160 रन पर ढेर कर खिताब जीत लिया। भारत की ओर से जयसवाल ने 113 गेंदों पर आठ चौके और एक 6 लगाया। उनके अलावा कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 37 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। अयुष बदोनी ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन की तूफानी पारी में दो चौके और पांच छक्के उड़ाए। वहीं देवदत्त पडिकल ने 31 रन का योदान दिया। श्रीलंका के लिए कालना परेरा, काल्हा सेनारत्ने और डुलित वेलालेग ने एक-एक विकेट चटकाए।

श्रीलंका टीम 160 रन पर आल आउट
भारत से मिले, 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम नियमीत अंतराल पर विकेट गंवाने के चलते 38.4 ओवर में 160 रन तक ही पहुंच सकी। श्रीलंका के लिए निशान मदुस्का ने 49, नवोद प्रणवितना ने 48 और प्रसिंदू सूर्यबांद्रा ने 31 रन बनाए। भारत की ओर से त्यागी ने 24 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सिद्धार्थ देसाई ने 37 रन पर दो विकेट और मोहित जांगड़ा ने 18 रन पर एक विकेट हासिल किए। त्यागी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच जबकि जयसवाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो